Raveena Tandon: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार बढ़ता वायु प्रदूषण अब चिंता का गंभीर विषय बन चुका है। दिवाली के बाद से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बदलते मौसम और हवा में घुले प्रदूषक तत्वों ने स्वास्थ्य पर भारी असर डालना शुरू कर दिया है। इसी गंभीर मुद्दे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की है।
टंडन ने चेतावनी भरे कई पोस्ट किए
रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर बढ़ते प्रदूषण को लेकर कई जागरूकता पोस्ट साझा किए हैं। अपने पोस्ट्स में उन्होंने बताया कि एयर पॉल्यूशन किस तरह तेजी से शरीर को स्थायी नुकसान पहुंचाता है। एक पोस्ट में लिखा है कि अगर PM 2.5 स्तर बढ़ा हो और AQI 200-300 के बीच हो, तो महज एक घंटे में ही यह कण शरीर के फेफड़ों, दिल और दिमाग तक पहुंचकर नुकसान पहुंचाते हैं। रवीना ने आगे बताया कि यदि ऐसा स्तर 4 हफ्तों तक बना रहता है, तो अस्थमा, सांस की बीमारियाँ, आंखों में जलन और गले की समस्याएं तेजी से बढ़ सकती हैं।
Raveena Tandon: खराब AQI बुजुर्गों के लिए खतरनाक
अपने दूसरे पोस्ट में रवीना ने चेताया कि अगर AQI लगातार 1 से 3 महीने तक खराब बना रहता है, तो इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है। फेफड़ों की भीतरी परत मोटी हो जाती है, बच्चों के फेफड़ों का विकास प्रभावित होता है और शरीर में शर्करा की मात्रा बढ़ने का खतरा भी रहता है।इन पोस्ट्स पर यूजर्स ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है।
दिल्ली में AQI एक बार फिर खतरनाक स्तर पर
शनिवार सुबह दिल्ली में AQI 338 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। कई इलाकों में यह इससे भी अधिक रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग और एयर क्वालिटी एजेंसियों के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदूषण और बढ़ सकता है, क्योंकि हवा में प्रदूषक तत्वों की मात्रा तेजी से बढ़ रही है।सरकारें फिलहाल पानी का छिड़काव, स्मॉग टावर, और पराली जलाने पर जुर्माने जैसे कदम उठा रही हैं।
Raveena Tandon: पर्यावरण को लेकर लंबे समय से सक्रिय
रवीना टंडन पर्यावरण और पशु संरक्षण को लेकर लंबे समय से सक्रिय हैं। वे नियमित रूप से सोशल मीडिया पर लोगों से पशुओं के प्रति दयालु होने और प्रकृति को बचाने की अपील करती रहती हैं। कुछ समय पहले रवीना और उनकी बेटी राशा टंडन ने PETA इंडिया के साथ मिलकर कर्नाटक के मूडबिद्री के जैन मंदिर में एक हाथी भेंट किया था, जिसकी काफी प्रशंसा हुई थी।
ये भी पढ़ें…India First Private Rocket: PM मोदी ने किया भारत के पहले प्राइवेट रॉकेट ‘विक्रम-1’ का अनावरण







