Raveena Tandon Reaction: बांग्लादेश में हाल ही में हिंदू युवक दीपू दास के मर्डर केस से पूरे देश में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस घटना के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वही अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी मामले को लेकर चिंता जताई है। बता दें, दीपू दास को कुछ लोगों ने बेहरमी से पीटा और पेड़ से लटकाकर जला दिया, तभी से यह मामला सुर्खियों बना हुआ है। इसका वीडियो सामने आने के बाद से ही हर कोई इसकी निंदा कर रहा है। इसी कड़ी में रवीना टंडन भी मुखर होकर बोलीं।
Raveena Tandon Reaction: सोशल मीडिया पर रवीना टंडन की प्रतिक्रिया
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “कुछ लोग अब भी इन हत्याओं को जायज ठहराएंगे।” इसी के साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी लोगों के साथ साझा किया है। इस इमेज में लिखा है कि बांग्लादेश में जिस हिंदू व्यक्ति के शव को जलाया गया, उसके खिलाफ ईश निंदा का कोई सबूत नहीं मिला।

बांग्लादेश में हालात कैसे बिगड़े
बांग्लादेश के हालात तब बिगड़े जब वहां के स्टूडेंट लीडर उस्मान हादी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जब वह चुनाव प्रचार करने जा रहे थे तभी कुछ नकाबपोशों ने उनकी गोली मार दी, जिसके बाद 18 दिसंबर को अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी के बाद कई लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। तोड़फोड़ और आगजली भी की गई। इसी दौरान, दीपू दास को पकड़ कर दंगाइयों ने मार डाला।







