ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » Raveena Tandon Reaction: बांग्लादेश हिंसा पर रवीना टंडन की चिंता, बांग्लादेश हिंसा पर उठाए सवाल

Raveena Tandon Reaction: बांग्लादेश हिंसा पर रवीना टंडन की चिंता, बांग्लादेश हिंसा पर उठाए सवाल

Raveena Tandon Reaction उस समय सामने आया जब बांग्लादेश में हिंदू युवक की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना पर चिंता जताई और हिंसा को सही ठहराने वालों पर सवाल उठाए।
रवीना टंडन ने साझा किया पोस्ट

Raveena Tandon Reaction: बांग्लादेश में हाल ही में हिंदू युवक दीपू दास के मर्डर केस से पूरे देश में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस घटना के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वही अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी मामले को लेकर चिंता जताई है। बता दें, दीपू दास को कुछ लोगों ने बेहरमी से पीटा और पेड़ से लटकाकर जला दिया, तभी से यह मामला सुर्खियों बना हुआ है। इसका वीडियो सामने आने के बाद से ही हर कोई इसकी निंदा कर रहा है। इसी कड़ी में रवीना टंडन भी मुखर होकर बोलीं।

Raveena Tandon Reaction: सोशल मीडिया पर रवीना टंडन की प्रतिक्रिया 

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “कुछ लोग अब भी इन हत्याओं को जायज ठहराएंगे।” इसी के साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी लोगों के साथ साझा किया है। इस इमेज में लिखा है कि बांग्लादेश में जिस हिंदू व्यक्ति के शव को जलाया गया, उसके खिलाफ ईश निंदा का कोई सबूत नहीं मिला।

Raveena Tandon Reaction रवीना टंडन ने साझा किया पोस्ट
रवीना टंडन ने साझा किया पोस्ट

बांग्लादेश में हालात कैसे बिगड़े

बांग्लादेश के हालात तब बिगड़े जब वहां के स्टूडेंट लीडर उस्मान हादी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जब वह चुनाव प्रचार करने जा रहे थे तभी कुछ नकाबपोशों ने उनकी गोली मार दी, जिसके बाद 18 दिसंबर को अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी के बाद कई लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। तोड़फोड़ और आगजली भी की गई। इसी दौरान, दीपू दास को पकड़ कर दंगाइयों ने मार डाला।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल