ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले हाई अलर्ट, 30 हजार जवान और AI सुरक्षा तैनात

राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले हाई अलर्ट, 30 हजार जवान और AI सुरक्षा तैनात

Republic day 2026: राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, इस बार 30,000 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्द्धसैनिक बलों की 70 से ज्यादा कंपनियां सुरक्षा में तैनात की जाएंगी। खास बात यह है कि पहली बार सुरक्षा बल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से लैस स्मार्ट चश्मों का इस्तेमाल करेंगे।

AI स्मार्ट चश्मों से होगी रियल-टाइम पहचान

दिल्ली पुलिस द्वारा उपयोग में लाए जा रहे ये भारत-निर्मित स्मार्ट चश्मे फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) और थर्मल इमेजिंग तकनीक से लैस होंगे। ये सीधे पुलिस के आपराधिक डेटाबेस से जुड़े रहेंगे, जिससे भीड़ में संदिग्ध, अपराधी या घोषित बदमाशों की तुरंत पहचान हो सकेगी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने बताया कि स्मार्ट चश्मे मोबाइल फोन से कनेक्ट रहेंगे। यदि किसी व्यक्ति का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होगा तो स्क्रीन पर हरा बॉक्स, जबकि रिकॉर्ड होने पर लाल बॉक्स दिखाई देगा।

Republic day 2026: कर्तव्य पथ पर 6-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

गणतंत्र दिवस परेड के लिए कर्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में छह स्तरों की जांच और तलाशी की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही हजारों सीसीटीवी कैमरे और 500 हाई-रिजॉल्यूशन AI कैमरे लगाए जा रहे हैं। एफआरएस से लैस मोबाइल वैन भी विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगी।

10 हजार जवान सिर्फ नई दिल्ली में तैनात

कुल तैनाती में से करीब 10,000 सुरक्षाकर्मी नई दिल्ली क्षेत्र में तैनात रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने कई सुरक्षा एजेंसियों के साथ मॉक ड्रिल भी शुरू कर दी है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

Republic day 2026: भीड़भाड़ वाले इलाकों पर खास नजर

नई दिल्ली, उत्तरी और मध्य जिलों में लगभग 4,000 छतों को रूफ-टॉप सुरक्षा चौकी के रूप में चिन्हित किया गया है। बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। परेड में शामिल सभी लोगों को सुरक्षा स्टिकर दिए जाएंगे।

दिल्ली पुलिस पूरी तरह तैयार

दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि सभी जिलों के डीसीपी को सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी दे दी गई है और पुलिस अधिकारी हाई अलर्ट मोड पर रहेंगे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़े… “61,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी बोले- ये है विकसित भारत का रास्ता”

 

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल