Republic Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 25 से 27 जनवरी तक भारत के तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर आएंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेता 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
16वें भारत–ईयू शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता
दौरे के दौरान 27 जनवरी को आयोजित होने वाले 16वें भारत–यूरोपीय संघ (इंडिया–ईयू) शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता दोनों नेता करेंगे। यह शिखर सम्मेलन भारत और यूरोपीय संघ के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
Republic Day: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से होगी मुलाकात
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, यूरोपीय नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीमित तथा प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। इसके साथ ही भारत–ईयू शिखर सम्मेलन के इतर एक भारत–ईयू व्यापार मंच के आयोजन की भी संभावना है।
भारत–ईयू संबंधों को मिलेगा नया आयाम
भारत और यूरोपीय संघ वर्ष 2004 से रणनीतिक साझेदार हैं। इससे पहले 15वां शिखर सम्मेलन 2022 में वर्चुअल माध्यम से हुआ था। फरवरी 2025 में यूरोपीय आयोग के कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स की भारत यात्रा के बाद द्विपक्षीय संबंधों में और मजबूती आई है।
Republic Day: एफटीए पर बनी मजबूत राजनीतिक सहमति
भारत और ईयू के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने के लिए हाल के महीनों में प्रयास तेज हुए हैं। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के ब्रुसेल्स दौरे और उच्चस्तरीय बैठकों के बाद दोनों पक्षों ने निष्पक्ष और संतुलित एफटीए को जल्द पूरा करने के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई है। इसे भारत–ईयू आर्थिक साझेदारी के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।







