Republic Day Security Alert: गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। खासतौर पर संवेदनशील और सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। ड्रोन के जरिए हथियार और विस्फोटक भेजे जाने की आशंका को देखते हुए ड्रोन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है।
सीमावर्ती राज्यों में ड्रोन और घुसपैठ का खतरा
पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान से जुड़े अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर ड्रोन हमलों और घुसपैठ की संभावनाओं को लेकर विशेष चेतावनी जारी की गई है। हाल के दिनों में इन इलाकों में ड्रोन के माध्यम से हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ भेजे जाने के कई मामले सामने आए हैं। इसी वजह से सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं।

Republic Day Security Alert: ड्रोन रोधी व्यवस्था हुई सक्रिय
सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार, आतंकी संगठन केवल ड्रोन ही नहीं, बल्कि पैरा-ग्लाइडर और हैंग-ग्लाइडर जैसे साधनों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके जरिए सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ करने या विस्फोटक पहुंचाने की कोशिश की जा सकती है।
खुफिया एजेंसियों ने बताया है कि लश्कर-ए-तैयबा और कुछ सिख आतंकी संगठनों द्वारा पैरा-ग्लाइडर समेत अन्य उपकरणों की खरीद से जुड़े संकेत मिले हैं। इसे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा माना जा रहा है, जिसके चलते यह अलर्ट जारी किया गया है। हवाई निगरानी को और मजबूत किया गया है। ड्रोन रोधी सिस्टम और रडार पूरी तरह सक्रिय कर दिए गए हैं। साथ ही सीमावर्ती इलाकों में रात के समय गश्त और जांच को भी बढ़ा दिया गया है।

दिल्ली में अशांति फैलाने की धमकी पर कार्रवाई तेज
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में काम कर रही हैं। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उन पर 26 जनवरी से पहले राष्ट्रीय राजधानी में अशांति फैलाने की धमकी देने का आरोप है। अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े… “पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 15 बकायेदारों पर शिकंजा, 88 लाख के गनर शुल्क की वसूली शुरू”







