Smriti Mandhana: भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम के बीच पाँच टी-20 मैचों की सीरीज़ होने जा रही है। भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना टीम की उपकप्तान होंगी। पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया अब एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलती नजर आएगी। इस सीरीज़ में स्मृति मंधाना पर मीडिया, फैंस और उनके चाहने वालों का खास ध्यान रहेगा, जो पिछले दिनों कई कारणों से चर्चा में रहीं।
Smriti Mandhana: क्या इस सदमे से उबर पाएंगी स्मृति?
स्मृति मंधाना अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी शादी पलाश मुछाल के साथ होने वाली थी, जो अब टूट चुकी है। ऐसे में किसी भी महिला के लिए अपने लक्ष्य पर पूरी तरह केंद्रित रहना चुनौतीपूर्ण होता है। स्मृति भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और एक शीर्ष स्पोर्ट्स एथलीट हैं। अब सवाल यह है कि क्या स्मृति इस मानसिक दबाव में भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगी या इसका असर उनके खेल पर भी दिखेगा।

स्मृति मंधाना का टी-20 करियर
Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने अब तक 153 टी-20 मैच खेले हैं। 147 इनिंग्स में उन्होंने 123.97 के स्ट्राइक रेट से 3982 रन बनाए हैं। वे 4000 रन पूरे करने से सिर्फ 18 रन दूर हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 112 रन है।
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में स्मृति मंधाना इस समय तीसरे स्थान पर हैं। उनकी रेटिंग 767 है। वे हेयली मैथ्यूज़ और बेथ मूनी से नीचे हैं। अगर इस सीरीज़ में उनका बल्ला चलता है, तो संभव है कि वे जल्द ही नंबर-1 स्थान हासिल कर लें। कुल मिलाकर, जब स्मृति मैदान पर उतरेंगी, तो हर किसी की नजर उन पर ही होगी।
श्रीलंका सीरीज़ के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रॉड्रिक्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी. कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।
Written by- Adarsh Kathane







