Rohini Acharya Case: लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार चुनाव के नतीजों के बाद खुद से बदसलूकी का गंभीर आरोप लगाया, जिसके बाद से प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस बीच सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए टिप्पणी से इनकार किया।

क्यों चुप है सपा Rohini Acharya Case? प्रवक्ता का बड़ा दावा”
Rohini Acharya Case: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हमारी पार्टी लालू यादव के परिवार में जो कुछ चल रहा है, उसपर कोई टिप्पणी नहीं कर रही है। यह उनका पारिवारिक मामला है। परिवार में जब चार सदस्य होते हैं, तो निश्चित रूप से उसमें कुछ मतभेद भी होते हैं। समाजवादी पार्टी को इसपर कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करनी है, क्योंकि यह राजनीति नहीं बल्कि उनका पारिवारिक विषय है।”
SIR और चुनाव आयोग पर सपा का निशाना
Rohini Acharya Case: उन्होंने आगे कहा, “चुनाव में हार को लेकर चर्चा हो रही है। समाजवादी पार्टी के अनुसार चुनाव आयोग ने जो एसआईआर का कार्य किया, वो नहीं किया जाना चाहिए था। भाजपा के जिम्मेदार नेता एक की जगह दो-दो राज्यों में वोट डालते हुए नजर आते हैं, लेकिन चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं करता है। चुनाव के दौरान भी लोगों के अकाउंट में पैसे आते रहते हैं, लेकिन चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं करता है। चुनाव आयोग ने बिहार में निष्पक्ष चुनाव नहीं कराया है।”

सपा प्रवक्ता ने कहा, “महबूबा मुफ्ती के बयान पर समाजवादी पार्टी को कोई टिप्पणी नहीं करनी है, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि भाजपा ने देश की जनता से जो वादे किए थे, देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा की बात कही थी, उस सुरक्षा के मामले में भाजपा सरकार फेल साबित हुई है।”
Delhi Blast और सुरक्षा मुद्दे पर सपा की कड़ी प्रतिक्रिया
Rohini Acharya Case: दिल्ली धमाके में गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा, “दिल्ली धमाके को लेकर एजेंसियां अपना कार्य कर रही हैं। एजेंसियों ने बहुत से लोगों को हिरासत में लिया है। हमारी पार्टी की चिंता देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को लेकर है। हम चिंतित हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में ब्लास्ट हो गया और बहुत से परिवारों ने अपने लोगों को खोया। भाजपा सरकार ने 2014 में जो वादा किया था, उसे पूरा करना चाहिए।” उन्होंने सऊदी अरब बस दुर्घटना पर भी संवेदना व्यक्त की।







