Home » बिहार » ROHINI ACHARYA: बेटियों को कितने घंटे और कितने दिन मायके में रहना चाहिए: रोहिणी आचार्य

ROHINI ACHARYA: बेटियों को कितने घंटे और कितने दिन मायके में रहना चाहिए: रोहिणी आचार्य

ROHINI ACHARYA

ROHINI ACHARYA: पटना, बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की करारी हार के बाद लालू यादव परिवार के भीतर उठापटक जारी है। चुनाव परिणाम के बाद परिवार और पार्टी से दूरी बना चुकीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रोहिणी ने अब एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पत्रकार से तीखा संवाद करती नजर आ रही हैं।

बेटियों को मायके का हिसाब कौन तय करेगा?

रोहिणी द्वारा साझा किया गया वीडियो करीब 5 मिनट 44 सेकंड का है, जिसमें वह बिहार के एक पत्रकार से फोन पर बात कर रही हैं। वीडियो में उनका गला बैठा हुआ सुनाई देता है, लेकिन उनके अंदाज में गुस्सा और नाराजगी साफ झलकती है। बातचीत के दौरान रोहिणी पत्रकार से सवाल करती हैं, बेटियों को कितने घंटे और कितने दिन मायके में रहना चाहिए, इसका हिसाब बताइए। उन्होंने आगे कहा कि वह लोग जो बिना वजह उन्हें निशाना बनाते रहते हैं, वही लोग अब उनके निजी फैसलों पर भी टिप्पणी कर रहे हैं, जबकि जरूरत पड़ने पर वे खुद किसी की मदद करने के नाम पर पीछे हट जाते हैं।

ROHINI ACHARYA: किडनी देने पर उपदेश देने वालों की हिम्मत जवाब दे देती है

वीडियो और अपने एक्स पोस्ट में रोहिणी ने कहा कि जो लोग उन्हें गाली देने से बाज नहीं आते, वही लोग एक बोतल खून देने के नाम पर भी पीछे हट जाते हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, जिनका खून खून देने पर सूख जाता है, वो लोग किडनी देने पर उपदेश देते हैं? इसके साथ ही उन्होंने यह बात भी याद दिलाई कि उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट की थी और यह व्यक्तिगत निर्णय किसी की आलोचना का विषय नहीं होना चाहिए।

जो लालू जी के नाम पर राजनीति करते हैं, वे जरूरतमंदों को किडनी दें

वीडियो के साथ रोहिणी ने एक लंबी पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने कहा कि जो लोग लालू यादव के नाम पर राजनीति करते हैं या उनसे सहानुभूति दिखाने का दिखावा करते हैं, उन्हें चाहिए कि वे अस्पतालों में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे गरीब मरीजों को अपनी किडनी दान करने आगे आएं। उन्होंने कहा, जरूरतमंदों को किडनी देने का महादान पहले वे लोग शुरू करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं… फिर हरियाणवी महापुरुष, चाटुकार पत्रकार और ट्रोलर्स आएं।

ROHINI ACHARYA: पारिवारिक विवाद के बीच एक और तीखा मोर्चा

राजद की हार के बाद से रोहिणी लगातार पार्टी नेताओं, ट्रोलर्स और कुछ पत्रकारों पर निशाना साध रही हैं। किडनी डोनेट करने को लेकर उठ रहे सवालों ने उनकी नाराजगी को और बढ़ा दिया है। यह नया वीडियो और बयान परिवार तथा पार्टी दोनों के भीतर की तनावपूर्ण स्थिति को एक बार फिर उजागर करते हैं।

READ MORE NEWS…SIR: प. बंगाल, बांग्लादेश बॉर्डर पर लगा भारी जाम, जानिए बोरिया-बिस्तर समेटकर क्यों भागने लगे घुसपैठिये

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल