Rohini acharya news: बिहार विधानसभा चुनाव में RJD की करारी हार के बाद लालू यादव का परिवार एक बार फिर विवादों में घिरता दिख रहा है। तेज प्रताप यादव के बाद अब रोहिणी आचार्या भी खुलकर सामने आ गई हैं। राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान करने के बाद रोहिणी ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बड़ा बयान दिया रोहिणी बोलीं, “मेरा कोई परिवार नहीं है। संजय यादव, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए, उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला। हार की ज़िम्मेदारी कोई लेना नहीं चाहता।” उन्होंने आगे कहा, “जो चाणक्य बना है, वही जवाब देगा। देश पूछ रहा है कि पार्टी इस हाल में कैसे पहुंची। संजय और रमीज़ का नाम लीजिए, तो गाली दिलाई जाएगी, घर से निकाला जाएगा, चप्पल उठाकर मारा जाएगा।”
Rohini acharya news: जदयू का हमला, “लालू परिवार का कलह खुलकर सामने”
जदयू नेता नीरज कुमार ने रोहिणी के बयान पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पारिवारिक पार्टी में पारिवारिक कलह अब पूरी तरह सामने आ चुका है।
नीरज बोले, “जिस बेटी ने पिता की जान बचाई, आज वही बेटी रो रही है। जिस भाई को राखी बांधी, उसी का साथ छोड़ रही है। सवाल लालू यादव और राबड़ी देवी पर है।” उन्होंने लालू यादव को “राजनीति का धृतराष्ट्र” बताते हुए कहा, “लालू जी ज्ञानचक्षु खोलें, वरना राजनीति का कुनबा तो बिखर ही रहा है, परिवार भी बिखर जाएगा।”
रोहिणी का बड़ा फैसला, राजनीति और परिवार दोनों से दूरी
इससे पहले रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।”
यह भी पढ़ें: BIHAR ELECTION: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले चिराग पासवान, जीत की बधाई दी; राजनीतिक हलचल तेज







