Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज बेहद निराशाजनक रही। तीन मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके और हर मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए। दमदार फॉर्म की उम्मीदों के बीच उनका यह प्रदर्शन क्रिकेट प्रशंसकों और चयनकर्ताओं दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
तीन मैचों में नहीं खुला रोहित का बल्ला
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा ने पहले मैच में 26 रन, दूसरे में 24 रन और तीसरे मैच में सिर्फ 11 रन बनाए। हर मुकाबले में उन्हें अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। इस कारण टीम को टॉप ऑर्डर में मजबूती नहीं मिल पाई।
Rohit Sharma: इन टीमों के खिलाफ रहा शानदार प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के करियर पर सवाल उठे थे, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर आलोचकों को जवाब दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित ने 8, 73 और 121 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने 57, 14 और 75 रनों की पारियां खेलकर अपनी फॉर्म का संकेत दिया था।
फॉर्म पर उठे सवाल, आंकड़े फिर भी मजबूत
न्यूजीलैंड सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा की फॉर्म पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं और अब इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में होने वाली वनडे सीरीज तक इस पर चर्चा जारी रहने की संभावना है। हालांकि, करियर के आंकड़े रोहित की महानता को दर्शाते हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 282 मैचों की 274 पारियों में 33 शतक और 61 अर्धशतक की मदद से 11,577 रन बनाए हैं। वह टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं और अब पूरी तरह वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें…अयोध्या को होली तक मिलेगा फ्लोटिंग पब्लिक बाथ कुंड का तोहफा







