ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » RSS के 100 वर्ष पूर्ण होने पर हिंदू समाज की एकता के लिए देशभर में हिंदू सम्मेलन आयोजित

RSS के 100 वर्ष पूर्ण होने पर हिंदू समाज की एकता के लिए देशभर में हिंदू सम्मेलन आयोजित

आज दिनांक 11 जनवरी 2026 दिन रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में नॉएडा में दो भव्य हिंदू सम्मेलनो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 108 कुण्डीय यज्ञ, वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियाँ का भी आयोजन हुआ, जिससे क्षेत्र में आध्यात्मिक एवं सामाजिक चेतना का संचार हुआ।

RSS news: आज दिनांक 11 जनवरी 2026 दिन रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में नॉएडा में दो भव्य हिंदू सम्मेलनो का आयोजन किया गया। 15 फरवरी तक नॉएडा में 140 हिन्दू सम्मलेनों का आयोजन होगा।

सेक्टर 12 में आयोजित हिंदू सम्मेलन

सेक्टर 12 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्र स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम् सिंह के संघ के सौ वर्षो की यात्रा और समाज में पंच परिवर्तन के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष गोपी शाह जी महाराज जी ने हिंदुत्व की विशेषता एवं वर्तमान चुनौती तथा समाधान पर उद्बोधन दिया। सामाजिक संस्था नेह नीड के बच्चों द्वारा शिव तांडव , भगवान श्री राम की जीवनी तथा पर्यावरण पर नाटक प्रस्तुत किये एवं रामचरित मानस सुंदरकांड समिति द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। सम्मलेन समिति की अध्यक्षा श्रीमती ऋतू चौहान ने हिन्दू समाज के एकता बल दिया। कार्यक्रम का संचालन बृजेश चौहान ने किया और विश्व हिन्दू परिषद् के जिला महामंत्री दिनेश महावर ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए प्रशाषन को धन्यवाद् दिया।

RSS news: सेक्टर 56 सामुदायिक केन्द्र का कार्यक्रम

सेक्टर 56 के सामुदायिक केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े श्रीमान गुणवंत सिंह कोटारी रहे जिहोने समाज को मार्ग दर्शन देते हुए पिछले सौ वर्ष के संघर्ष के बारे में बताया।कार्य्रकम की अध्यक्ष आचार्य मिथिलेश मिश्रा जी (भागवत मर्मज्ञ) रहे एवं मुख्य अतिथि श्रीमान विजय कुमार (प्रसिद्ध उद्योगपति) एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमान ज्ञानेन्द्र अवाना (सेवा निवृत्त पुलिस उपयुक्त) थे।

धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन

RSS news: कार्यक्रम के अंतर्गत 108 कुण्डीय यज्ञ, वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियाँ का भी आयोजन हुआ, जिससे क्षेत्र में आध्यात्मिक एवं सामाजिक चेतना का संचार हुआ।

 

यह भी पढ़ें: दलित परिवार से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आज़ाद, पुलिस घेरे और सियासी तनाव के बीच पूरा घटनाक्रम

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल