Saharanpur News: थाना देवबंद क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर में उस समय सनसनी फैल गई, जब 23 वर्षीय गुमशुदा युवती का शव गांव के ही एक खेत में पेड़ से लटका मिला। युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट एक दिन पहले ही देवबंद थाने में दर्ज कराई गई थी। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जिनकी रो-रो कर बुरा हाल है।
अचानक घर से लापता हो गया था युवक
मृतका की पहचान रवीना (23) पुत्री सोमपाल निवासी ग्राम बीबीपुर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, रवीना कल अचानक घर से लापता हो गई थी, जिसकी सूचना उन्होंने देवबंद थाने में दी थी। परिजनों का आरोप है कि गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते आज यह दर्दनाक घटना सामने आई। परिजनों का कहना है कि इतने घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को युवती के संबंध में कोई जानकारी क्यों नहीं मिली और आखिर क्यों समय रहते कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया।
Saharanpur News: गांव में शोक का माहौल
आज सुबह करीब 11 बजे ग्रामीणों ने गांव के पास स्थित एक खेत में पेड़ से लटका हुआ युवती का शव देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद गांव में तनाव और शोक का माहौल बना हुआ है। परिजन फिलहाल ज्यादा कुछ कहने से बच रहे हैं, लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर उठा रहे हैं।
मामले में पुलिस ने क्या बताया?
वहीं क्षेत्राधिकार अभिषेक सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कल ग्राम बीबीपुर से रवीना की गुमशुदगी दर्ज की गई थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उन्होंने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि गांव के एक खेत में एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं सीओ ने बताया कि परिजनों द्वारा कुछ शंकाएं जताई गई हैं, जिनके आधार पर पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।







