Saharanpur News: सहारनपुर जनपद के बेहट क्षेत्र में वन्यजीवों के शिकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी क्रम में बीते बुधवार को मिर्ज़ापुर वन क्षेत्र में एक हिरण का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में अज्ञात शिकारियों द्वारा हिरण के शिकार की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और लापरवाही के आरोप लगाए।
वन चौकी के पास हुई घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने वन क्षेत्र में हिरण के शिकार की सूचना दी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने बजरंग दल के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जहां हिरण का कटा हुआ सिर बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि हिरण की हत्या वन चौकी के बेहद करीब की गई है, जिससे वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Saharanpur News: हिरण का सिर लेकर सड़क पर बैठे कार्यकर्ता
घटना से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ता हिरण का सिर लेकर नागल माफी मेन रोड पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान वन विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वन विभाग की मिलीभगत या घोर लापरवाही के कारण शिकारी बेखौफ होकर प्रतिबंधित वन्यजीवों का शिकार कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे बजरंग दल ब्लोपासना प्रमुख पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरीश कौशिक और जिला मंत्री योगेश चौहान ने घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने क्षेत्रीय रेंजर को तत्काल पद से हटाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती और लापरवाह अधिकारियों पर गाज नहीं गिरती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए विपुल सिंघल, प्रभागीय वन अधिकारी, शिवालिक वन प्रभाग ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शाहनवाज, काशिफ, शाहरुख और मोहम्मद रफी के खिलाफ विभागीय मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित थाने में भी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। हिरण के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट दो दिन के भीतर आने की संभावना है, जिसके बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।
ये भी पढ़े… पंचायत या तालिबान? सहारनपुर में प्रेमी जोड़े की खुलेआम पिटाई का वीडियो वायरल







