ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » सहारनपुर में आबादी के बीच दिखा अजगरों का जोड़ा, गांव में दहशत का माहौल

सहारनपुर में आबादी के बीच दिखा अजगरों का जोड़ा, गांव में दहशत का माहौल

Saharanpur news

Saharanpur News: जानीपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब आबादी के नज़दीक एक भारी-भरकम अजगर सांप का जोड़ा दिखाई दिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और दहशत का माहौल बन गया। यह मामला सढोली ब्लॉक के जानीपुर गांव का बताया जा रहा है।

लोग काफी भयभीत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जंगल से निकलकर दो विशालकाय अजगर सांप आबादी से सटे इलाके में साइफन पुलिया के पास आ गए। जैसे ही ग्रामीणों ने अजगरों को देखा, इसकी सूचना तुरंत आसपास के लोगों को दी गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोग काफी भयभीत नजर आए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने एक अजगर सांप को सुरक्षित पकड़ लिया। पकड़े गए अजगर को बाद में खारा बिट के जंगल में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।

Saharanpur News: आसपास के इलाकों में निगरानी

हालांकि, अजगरों के जोड़े में से दूसरा अजगर सांप मौके से फरार हो गया, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। दूसरे अजगर के लापता होने से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं वह अजगर फिर से आबादी वाले इलाके में न निकल आए। वन विभाग के दरोगा यशपाल सिंह ने बताया कि एक अजगर को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है। वहीं, लापता अजगर की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में निगरानी रखी जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है। फिलहाल, वन विभाग की टीम इलाके पर नजर बनाए हुए है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

ये भी पढ़े… मुजफ्फरनगर में दोस्ती के पवित्र रिश्ते पर खून का धब्बा! मामूली विवाद में दोस्त को चाकुओं से गोदा, गांव में फैली सनसनी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल