Saharanpur News: सहारनपुर जिले के अंबेहटा थाना क्षेत्र के गांव टिडौली में एक सनसनीखेज घटना ने इलाके को हिलाकर रख दिया। स्थानीय निवासी कादिर राणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव वीडियो जारी कर चार लोगों पर सात लाख रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगाया और फिर जहरीला पदार्थ खा लिया। वीडियो वायरल होते ही परिजन और ग्रामीण सतर्क हो गए। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें जंगल में बेहोश हालत में मिला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी जान खतरे से बाहर है।
वीडियो में चार नामों का किया जिक्र
रविवार को अपलोड हुई इस चार मिनट 26 सेकंड की लाइव स्ट्रीमिंग में कादिर किसी वाहन के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं। गुस्से और निराशा से भरी आवाज में वे चार नामों का जिक्र करते हुए कहते हैं कि इन्होंने उनके सात लाख रुपये छीन लिए। रुपये कैसे लुटे इसकी कोई विस्तृत जानकारी वीडियो में नहीं दी गई लेकिन कादिर ने साफ कहा मैं जहर खा रहा हूं। मेरे मरने के बाद बच्चों का ख्याल रखना और मेरे सारे पैसे वापस लेना। इतना बोलते ही उन्होंने एक पाउच खोला और मुंह में डाल लिया। वीडियो तभी कट गई।

वीडियो अपलोड होते ही कादिर ने फोन स्विच ऑफ कर दिया जिससे परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। चाचा समेत रिश्तेदार और ग्रामीण तुरंत तलाशी अभियान में जुट गए। करीब डेढ़ घंटे बाद गांव से 15 किलोमीटर दूर घने जंगल में कादिर को अचेतावस्था में पड़ा मिला। उन्हें गंगोह के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तत्काल उपचार शुरू किया। सूत्रों के अनुसार, समय पर पहुंचना ही उनकी जान बचा सका। फिलहाल कादिर खतरे से बाहर हैं और पूछताछ के योग्य होने पर बयान दर्ज कराया जाएगा।
Saharanpur News: आरोप सही पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
आरोपियों की पहचान अंबेहटा के चार स्थानीय निवासियों के रूप में हो रही है। कादिर के चाचा ने घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस चौकी में तहरीर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी चारों फरार बताए जा रहे हैं और उनके घरों पर ताले लटक रहे हैं। एसएचओ अंबेहटा ने बताया वीडियो की प्रामाणिकता जांच की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आर्थिक ठगी का यह मामला सोशल मीडिया के दुरुपयोग को भी उजागर करता है।
ये भी पढ़े… अजित पवार के साथ विमान में कौन-कौन था सवार? डिप्टी सीएम के निधन के बाद महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक झटका







