Saharanpur News: सहारनपुर जिले में दिन निकलते ही एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, जिसने पुलिस प्रशासन के साथ-साथ व्यापारियों में भी हड़कंप मचा दिया। दिल्ली रोड स्थित टाटा कंपनी के प्रसिद्ध कैरेटलेन डायमंड शोरूम में अज्ञात चोरों ने करोड़ों रुपये की चोरी को अंजाम दिया है। चोरी की जानकारी उस समय हुई जब सुबह शोरूम का स्टाफ रोज़ाना की तरह शोरूम खोलने पहुंचा। शोरूम के अंदर का नज़ारा देखकर कर्मचारी सन्न रह गए। इसके बाद आनन-फानन में शोरूम मैनेजर ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना दी।
भारी पुलिस पुलिस बल तैनात
सूचना मिलते ही डीआईजी अभिषेक सिंह और एसएसपी आशीष तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोरों ने शोरूम के साइड में बने जीने (सीढ़ी वाले हिस्से) की दीवार तोड़कर छत के रास्ते अंदर प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, चोरों ने बड़ी ही सफाई से चोरी को अंजाम दिया है। शोरूम में ज्यादा तोड़फोड़ नहीं की गई है, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि चोरी पूरी प्लानिंग के साथ की गई है। प्रारंभिक तौर पर डिस्प्ले में रखे 6 से 7 महंगे डायमंड नेकलेस चोरी होने की पुष्टि हुई है, हालांकि चोरी गई कुल संपत्ति का आंकलन अभी किया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची, जिसने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।

Saharanpur News: डीआईजी ने मामले में क्या बताया?
इस मामले में डीआईजी अभिषेक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि चोर छत के रास्ते से आए और साइड की दीवार तोड़कर शोरूम में दाखिल हुए। चोरी की गई संपत्ति का असेसमेंट कराया जा रहा है। शोरूम प्रबंधन ने बताया है कि पूरा शोरूम इंश्योरेंस में कवर है। घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यह मामला नजदीकी पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है, जिसको लेकर एसएसपी सहारनपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
फिलहाल, पुलिस मामले में हर एंगल से जांच में जुटी है और जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है। लेकिन इस घटना के बाद शहर के ज्वेलरी कारोबारियों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
ये भी पढ़े… कवि सम्मेलन में फूट-फूटकर क्यों रोए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक?







