SAMRAT CHAUDHARY : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी बयानबाज़ी तेज़ होती जा रही है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस बार लालू परिवार का कोई भी सदस्य विधानसभा में जीतकर नहीं पहुंचेगा।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता अब परिवारवाद की राजनीति को पूरी तरह नकार चुकी है। उन्होंने कहा, “लालू यादव के परिवार ने तीन दशकों तक बिहार की राजनीति को बंधक बनाकर रखा। लेकिन अब लोग समझ चुके हैं कि सिर्फ नारे और वादों से विकास नहीं होता। इस बार जनता परिवारवाद को पूरी तरह समाप्त कर देगी।”
बिहार की जनता विकास चाहती है, वंशवाद नहीं
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की दिशा पकड़ी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार को भय, भ्रष्टाचार और पिछड़ेपन से बाहर निकाला है। सम्राट चौधरी ने कहा, “लालू यादव और उनके परिवार के लोगों ने बिहार को लूटने का काम किया, जबकि नीतीश कुमार ने उसे बनाने का काम किया। अब जनता साफ मन से तय कर चुकी है कि उसे कौन चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलेगा, जबकि महागठबंधन का सफाया तय है।
तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
भाजपा नेता ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे बिहार की समस्याओं की बात करने के बजाय भ्रम फैलाने और भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव को शासन चलाने का कोई अनुभव नहीं है। वे केवल वादे करते हैं लेकिन काम शून्य है। बिहार का युवा आज उनके झांसे में नहीं आने वाला।
जनता परिवारवाद को देगी करारा जवाब
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता अब परिवार की राजनीति बनाम विकास की राजनीति के बीच फैसला करेगी। उन्होंने कहा, अब जनता लालू परिवार को घर बैठा देगी। बिहार का हर मतदाता अब विकास के नाम पर वोट दे रहा है, न कि जाति या परिवार के नाम पर। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनाव नतीजे इस बात का प्रमाण होंगे कि लालू परिवार की राजनीति का अध्याय अब समाप्त होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें.. BIHAR ELECTION : पहले चरण में 60.18 फीसदी मतदान, बेगूसराय सबसे आगे







