Home » राजनीति » Sanjay Dutt: संजय दत्त की RSS को बधाई पर मचा सियासी बवाल, कांग्रेस नेता बोले- ‘नायक नहीं… नालायक है तू’

Sanjay Dutt: संजय दत्त की RSS को बधाई पर मचा सियासी बवाल, कांग्रेस नेता बोले- ‘नायक नहीं… नालायक है तू’

Sanjay Dutt

Sanjay Dutt: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर दी गई बधाई पर सियासी बयानबाज़ी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने संजय दत्त को निशाने पर लेते हुए कहा है कि ‘नायक नहीं खलनायक है तू, अपने पिता का नालायक है तू…’ फिलहाल कांग्रेस नेता के इस बयान पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है लेकिन सुरेंद्र राजपूत के इस बयान पर खबर लिखे जाने तक संजय दत्त का कोई जवाब सामने नहीं आया है।

आरएसएस की करी थी प्रशंसा

Sanjay Dutt: गौरतलब है कि 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरएसएस की प्रशंसा की थी। जिसमें वह ये कहते सुनाई पड़ रहे थे संघ हमेशा देश के साथ खड़ा रहा, खासकर आपदा और कठिन समय में। लेकिन संजय दत्त की ये बाते कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत को कील की तरह चुभ गई और एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ‘नायक नहीं खलनायक है तू, अपने पिता का नालायक है तू…’ आपको बता दें कि संजय दत्त के पिता दिवंगत सुनील दत्त कांग्रेस से सांसद रह चुके थे।  उनकी बहन प्रिया दत्त कांग्रेस पार्टी की नेता रही हैं। जिनकी पहचान सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में भी की जाती है।

विवादों में घिरे रहे संजय दत्त

Sanjay Dutt: संजय दत्त का नाम लंबे समय तक विवादों से जुड़ा रहा है। सबसे चर्चित मामला 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों से संबंधित रहा, जिसमें उन्हें अवैध हथियार रखने के आरोप में TADA (आतंकवादी और विघटनकारी गतिविधियां निवारण अधिनियम) के तहत गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें TADA के तहत लगे आरोपों से बरी कर दिया गया, लेकिन आर्म्स एक्ट के तहत दोषी ठहराया गया। इस मामले में उन्हें जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी।

ये भी पढ़े… Punjab News: ‘जय श्रीराम’ बोलने पर मुस्लिम समुदाय ने हिंदू युवक को पीटा

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल