ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » School Bus Driver Murder Moradabad: स्कूल बस ड्राइवर की घर के भीतर हत्या

School Bus Driver Murder Moradabad: स्कूल बस ड्राइवर की घर के भीतर हत्या

घर के भीतर स्कूल बस ड्राइवर की हत्या का अपराध स्थल दृश्य

School Bus Driver Murder Moradabad: मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक स्कूल बस ड्राइवर रूपेंद्र सिंह (35) को उसके ही घर के अंदर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। ड्राइवर का शव चारपाई पर औंधे मुंह पड़ा मिला और उसे कनपटी पर सटाकर गोली मारी गई थी, जिससे यह साफ तौर पर हत्या का मामला प्रतीत होता है।

Moradabad: अकेलापन बना मौत का कारण

School Bus Driver Murder Moradabad: घटना नया गांव बहादुरनगर की है। रूपेंद्र अपनी पत्नी अंशु और दो बच्चों को दो दिन पहले ही उनके मायके लोंगी खुर्द छोड़कर आया था और तब से घर पर अकेला रह रहा था। वह रोज सुबह जल्दी स्कूल बस लेकर निकल जाता था, लेकिन मंगलवार को जब वह सुबह 10 बजे तक घर से बाहर नहीं आया तो उसके चचेरे भाई नवनीत को शक हुआ।

नवनीत ने घर के भीतर झांककर देखा तो रूपेंद्र चारपाई पर मृत पड़ा था और जमीन पर खून बिखरा हुआ था। उसने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस, हत्यारों की तलाश जारी

School Bus Driver Murder Moradabad: सूचना मिलते ही एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल से पुलिस को एक कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद स्पष्ट किया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पुलिस की नजर में 3–4 संदिग्ध हैं और वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। रूपेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे—आंचल और आशुतोष शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Hamirpur News: SP दीक्षा शर्मा के निर्देश पर मिशन शक्ति कार्यशाला का आयोजन, पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को दिए सुरक्षा टिप्स

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल