School Holidays: रांची/जम्मू: देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद झारखंड की राजधानी रांची और जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।
रांची में येलो अलर्ट, प्रशासन सतर्क
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची केंद्र ने जिले में अगले कुछ दिनों तक भारी ठंड और शीतलहर की संभावना जताई है। रांची को येलो जोन में रखते हुए चेतावनी जारी की गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार, छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा केजी से लेकर कक्षा 6 तक की सभी कक्षाएं 12 से 14 जनवरी तक पूरी तरह स्थगित रहेंगी। यह आदेश जिले के अंतर्गत संचालित निजी विद्यालयों पर लागू होगा।
School Holidays: कक्षा 7 से 12 तक समय में बदलाव
कक्षा 7 से 12 तक के छात्रों के लिए विद्यालय सुबह 10 बजे के बाद संचालित होंगे। स्कूल प्रबंधन को आदेश के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए हैं। यदि इस अवधि में परीक्षा निर्धारित है, तो उसका संचालन विद्यालय अपने विवेकानुसार कर सकेंगे। उधर, जम्मू-कश्मीर सरकार के स्कूल शिक्षा निदेशालय, जम्मू ने भी खराब मौसम को देखते हुए समर जोन के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। प्रशासन ने अभिभावकों से बच्चों की सुरक्षा और ठंड से बचाव को प्राथमिकता देने की अपील की है।
ये भी पढ़ें…वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में भारत के वैश्विक नेतृत्व की गूंज







