ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » Seoni News: गीता पाठ के बाद ‘अल्लाह हू अकबर’ नारे का विवाद: सिवनी स्कूल में हंगामा, प्रिंसिपल हटाई गईं

Seoni News: गीता पाठ के बाद ‘अल्लाह हू अकबर’ नारे का विवाद: सिवनी स्कूल में हंगामा, प्रिंसिपल हटाई गईं

Seoni News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरी में सोमवार को आयोजित गीता जयंती कार्यक्रम के दौरान बड़ा विवाद उस समय खड़ा हो गया, जब कार्यक्रम के बाद ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाए जाने का आरोप सामने आया। इसके बाद स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और स्थानीय संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

छात्रों ने लगाया दबाव डालकर नारे लगवाने का आरोप

छात्रों का आरोप है कि 1 दिसंबर को प्रभारी प्राचार्य प्रतीक्षा मानगढ़े ने गीता पाठ वचन के तुरंत बाद हिंदू छात्रों पर दबाव बनाकर कथित रूप से 16 बार ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगवाए। इस घटना से अभिभावक और स्थानीय लोग भड़क उठे और स्कूल में भारी हंगामा हुआ।

Seoni News: हिंदूवादी संगठनों की FIR और निलंबन की मांग

विरोध बढ़ने पर विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों ने स्कूल पहुंचकर प्राचार्य के निलंबन और FIR दर्ज करने की मांग की। विहिप प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख द्वारा अरी थाना में लिखित शिकायत भी दी गई। संगठन ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

प्रिंसिपल की छुट्टी, नया प्रभारी नियुक्त

विवाद बढ़ने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रतीक्षा मानगढ़े को पद से हटा दिया। उन्हें DEO कार्यालय से अटैच किया गया है। उनके स्थान पर धर्मेंद्र कुमार पटले को विद्यालय का नया प्रभारी बनाया गया है।

ये भी पढ़े… Karnataka Deputy CM: डीके शिवकुमार का बयान: नोटिस बेबुनियाद, कोर्ट में चुनौती दूंगा-सिर्फ परेशान किया जा रहा है 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल