Cold Wave: दिसंबर का महीना शुरू होते ही तापमान में गिरावट देखने को मिली। मध्यप्रदेश में अगले दो दिन कोल्ड वेव का अलर्ट जारी है। बुधवार और गुरुवार को भोपाल, इंदौर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर और सीहोर में शीतलहर चलेगी।इससे पहले मंगलवार को भोपाल में रात का तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

Cold Wave: रात का पारा लगातार गिरा
Cold Wave: प्रदेश में सबसे कम तापमान शहडोल के कल्याणपुर में 4.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, इंदौर समेत 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम ही रहा। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जेट स्ट्रीम का असर भी दिखाई दे रहा है। यह 222 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है। इसी के चलते मध्यप्रदेश में सर्दी बढ़ गई है।

सर्द हवाओं से रात का पारा लुढ़का
Cold Wave: इससे पहले सोमवार–मंगलवार की रात कड़ाके की ठंड के कारण एमपी के कई शहरों में रात का तापमान गिर गया। मंगलवार सुबह रायसेन में फसलों पर ओस की बूंदें जम गईं और पचमढ़ी में पारा 5 डिग्री तक पहुंच गया। यहां की झील के पानी से भाप उठती हुई भी नजर आई। भोपाल में 7.2 डिग्री, इंदौर में 6.1 डिग्री, ग्वालियर में 9 डिग्री, उज्जैन में 9.5 डिग्री और जबलपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
Cold Wave से कौन-कौन से शहर सबसे ज्यादा प्रभावित?
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार–मंगलवार की रात राजगढ़ में 5.6 डिग्री, नौगांव में 6 डिग्री, उमरिया में 6.4 डिग्री, रीवा में 7.5 डिग्री, मलाजखंड में 7.6 डिग्री, बैतूल में 8.6 डिग्री, रायसेन और शिवपुरी–मंडला में 8 डिग्री, दतिया–खजुराहो में 9 डिग्री, छिंदवाड़ा में 9.6 डिग्री तथा सीधी–टीकमगढ़ में 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
Written by- Adarsh Kathane







