Shadab Jakati: सोशल मीडिया स्टार शादाब जकाती एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उत्तर प्रदेश के मेरठ की राजनीति से जुड़ा एक वायरल वीडियो। अपने बिंदास और मज़ाकिया अंदाज़ के लिए मशहूर शादाब किठौर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के कद्दावर विधायक शाहिद मंजूर के साथ उनके जन्मदिन समारोह में नज़र आए।
विधायक शाहिद मंजूर के 70वें जन्मदिन पर मस्ती भरा माहौल
यह वीडियो विधायक शाहिद मंजूर के 70वें जन्मदिन के अवसर का है जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शादाब जकाती अपने खास स्टाइल में विधायक जी से सवाल करते दिख रहे हैं, जिससे पूरा माहौल ठहाकों से गूंज उठा।
सर कितनी उम्र हो गई आपकी?
पार्टी के दौरान शादाब ने विधायक के सामने केक रखते हुए मज़ाक में कहा “हम लोग यहां विधायक जी का 70वां जन्मदिन मनाने के लिए जुटे हैं… सर, आपकी उम्र कितनी हो गई?” इस पर शाहिद मंजूर ने सहजता से जवाब दिया “70 साल” लेकिन शादाब ने वही सवाल दोबारा दोहराया, जिस पर विधायक ने फिर से कहा “भाई, 70 साल।” शादाब ने हंसते हुए कहा “पूछना तो पड़ेगा।” इस बातचीत पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाते नज़र आए।
Shadab Jakati: विधायक की तारीफ़ और शुभकामनाओं की बरसात
कार्यक्रम में सपा विधायक शाहिद मंजूर केक काटते और शुभचिंतकों से बधाइयाँ स्वीकार करते दिखाई दिए। शादाब जकाती ने भी विधायक की तारीफ़ करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र में काम और व्यवहार से एक अलग पहचान रखते हैं। सभी उपस्थित लोगों ने उनके लंबे और सफल राजनीतिक करियर की कामना की।
वायरल वीडियो पर यूज़र्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया
Shadab Jakati: मेरठ के एक पुराने विवाद के बाद शादाब जकाती का यह नया वीडियो जिसमें वह वरिष्ठ नेता के साथ बेहद हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिख रहे हैं, सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो दर्शाता है कि शादाब जकाती अपने वायरल किंग वाले खिताब को पूरी तरह सार्थक कर रहे हैं। यूज़र्स भी विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए वीडियो को लगातार साझा कर रहे हैं।
Written By:- Yash Mittal
ये भी पढे़… 32,000 शिक्षक भर्ती केस- कलकत्ता हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगी; राज्य सरकार और शिक्षक नजर में







