Shaharanpur news: सहारनपुर, करतब और जड़ी-बूटी बेचकर गुजर-बसर करने वाले सिकंदर नाथ (34) का यह दावा कि उस पर सांप के जहर का असर नहीं होता उसकी मौत का कारण बन गया। सहारनपुर के गणेशपुर गांव में हुई यह हृदय विदारक घटना 10 नवंबर की है जिसका खुलासा तब हुआ जब पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लेकर पुलिस कार्यालय पहुंचा।
Shaharanpur news: 10 हजार की शर्त और घातक अहंकार
मूल रूप से मेरठ के रहने वाले सिकंदर नाथ अपने छोटे भाई करण के साथ सहारनपुर पहुंचे थे। वह आंखों की दवा और चूरन बेचते थे और बाजार में बीन बजाकर व करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन करते थे। उनका दावा था कि उनके पास ऐसी जड़ी-बूटी है जो सांप के काटने पर भी बेअसर कर देती है। इसी दावे को लेकर गांव के कुछ स्थानीय लोगों जिनमें मोहित, संजय और संजीव शामिल थे से उनका विवाद हो गया। आरोप है कि उन्होंने सिकंदर को अपनी बात साबित करने की चुनौती दी। मोहित और संजीव एक डिब्बे में कोबरा सांप लेकर आए और सिकंदर को 10 हजार रुपये की शर्त लगाकर सांप से कटवाने को कहा।
Shaharanpur news: दो घंटे में खत्म हुआ जीवन
स्थानीय ग्रामीणों और यहां तक कि सिकंदर के भाई करण ने भी इस खतरनाक शर्त का विरोध किया। लेकिन सिकंदर नाथ शायद अपने दावे पर अति-आत्मविश्वास के कारण नहीं माने और उन्होंने अपनी उंगली में सांप से कटवा लिया। शर्त लगाने वाले लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया। सांप के काटने के कुछ ही देर बाद सिकंदर की तबीयत बिगड़ने लगी। छोटे भाई करण ने तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन परिवार का आरोप है कि मोहित और उसके साथियों ने उन्हें रोका और धमकाया। उन्होंने खुद को सरकारी रेस्क्यू टीम का सदस्य बताकर इलाज में बाधा डाली। लगभग दो घंटे तक सिकंदर को बंधक बनाकर रखने और इलाज में हुई देरी ने स्थिति को जानलेवा बना दिया। किसी तरह भाई करण उन्हें लेकर बिजनौर सिंह नर्सिंग होम पहुंचे जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही सिकंदर नाथ ने दम तोड़ दिया।
न्याय की गुहार और पुलिस की कार्रवाई
मृतक सिकंदर अपने पीछे गर्भवती पत्नी उषा और चार छोटे बच्चों मानसी (7), सिया (5), दिशा (3), और डेढ़ साल का बेटा प्रिंस को छोड़ गए हैं। सिकंदर के परिवार ने 3 दिसंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। परिवार ने जबरन कोबरा से कटवाने बंधक बनाने धमकाने और इलाज में बाधा डालने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
एसपी देहात सागर जैन ने इस बात की पुष्टि की है कि 10 हजार रुपये की शर्त पर सिकंदर नाथ ने सांप से कटवाया था। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू-वर मोहित पर सिकंदर को स्नेक बाइट के लिए उकसाने का मुकदमा थाना बिहारी गढ़ में दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।







