Shahdol Accident: शहडोल इलाके में ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे एक पुलिस कांस्टेबल को बस ने कुचल दिया। कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे बस स्टैंड पर हुआ। अन्य पुलिसकर्मियों ने बस ड्राइवर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। ड्राइवर की बस को भी जब्त कर थाने ले जाया गया है।

Shahdol Accident: दादू एंड सन्स कंपनी की बस से हुई टक्कर
Shahdol Accident: मृत कांस्टेबल का नाम महेश पाठक था। रविवार को उनकी ड्यूटी बस स्टैंड पर लगी थी। दोपहर में वे पक्षीराज ट्रैवल्स की बस को साइड में लगवा रहे थे। इसी दौरान ब्यौहारी से शहडोल की ओर आ रही “दादू एंड सन्स” कंपनी की बस ने महेश को सामने से टक्कर मार दी। कांस्टेबल महेश पाठक (47) रीवा जिले की सिरमौर तहसील के सतनी गांव के निवासी थे। वे 2013 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी और 25 व 20 वर्ष के दो बेटे हैं।

काफी तेज रफ्तार में थी बस
Shahdol Accident: पुलिस के अनुसार बस अत्यधिक तेज रफ्तार में आ रही थी। ड्राइवर ने दुर्घटना के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Written By- Adarsh Kathane
ये भी पढ़े… नाइटक्लब मालिकों पर गैर-इरादतन हत्या का केस, कई हिरासत में – जांच तेज







