Shahjahanpur News: नेपाल बॉर्डर से पंजाब की ओर जा रही एक यात्री बस यूपी के शाहजहांपुर जिले में बड़ा हादसे का शिकार हो गई। गूगल मैप के सहारे रास्ता तलाश रही यह बस देर रात निगोही से तिलहर रोड पर डडिया बाजार और बिरसिंगपुर गांव के बीच बने एक तीखे मोड़ पर पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि बस में सवार नेपाल और भारत के कुल 56 यात्री पूरी तरह सुरक्षित बचा लिए गए।
गूगल मैप पर निर्भरता से बिगड़ा रास्ता
जानकारी के मुताबिक, पंजाब की यह बस नेपाल बॉर्डर से 56 यात्रियों को लेकर पटियाला जा रही थी। चालक गूगल मैप के अनुसार रास्ता चुनकर आगे बढ़ रहा था, लेकिन घुमावदार मोड़ का अंदाजा न लग पाने के कारण बस असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई और खाई में लुढ़क गई।
Shahjahanpur News: पुलिस की तत्परता से बची जानें
हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। किसी के भी गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है।
ग्रामीणों ने की खाने-पीने की व्यवस्था
बिरसिंगपुर गांव के निवासी सतीश वर्मा ने बताया कि बस रात के समय नेपाल से पंजाब जा रही थी। हादसा होते ही गांव वाले बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सहारा देकर उनके खाने-पीने की व्यवस्था शुरू की। जब तक दूसरी बस का इंतज़ाम नहीं हो जाता, तब तक यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था भी गांव में की गई है।
Shahjahanpur News: यात्रियों को भेजा जाएगा गंतव्य की ओर
पुलिस प्रशासन ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। बस को खाई से निकालने का प्रयास भी जारी है। यह हादसा गूगल मैप पर पूर्ण निर्भरता के खतरों की ओर भी संकेत करता है, खासकर ग्रामीण और घुमावदार मार्गों पर जहां वास्तविक भू-स्थिति अलग हो सकती है।
Report By: अरविन्द त्रिपाठी
ये भी पढ़े… Bihar News: बिहार में दौड़ा बुलडोजर, 400 माफियाओं की संपत्ति जब्त, 1300 अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई शुरू







