ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Shahjahanpur News: मुर्गियों से भरी पिकअप खाई में पलटी, बोरियों में मुर्गे भरकर उठा ले गए लोग

Shahjahanpur News: मुर्गियों से भरी पिकअप खाई में पलटी, बोरियों में मुर्गे भरकर उठा ले गए लोग

Shahjahanpur News

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक अजीबो-गरीब स्थिति देखने को मिली। तिलहर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर मुर्गियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसके बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के तुरंत बाद पिकअप में भरी मुर्गियां सड़क पर बिखर गईं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन पिकअप चालक की मदद करने के बजाय कई लोग मुर्गे-मुर्गियों को बोरियों में भरकर भागते नजर आए। घटनास्थल के वीडियो और तस्वीरों में लोग मुर्गों को पकड़-पकड़कर थैलों में भरते दिख रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप में अधिकांश मुर्गियों की हादसे में मौत हो चुकी थी, लेकिन फिर भी लोग उन्हें उठाकर अपने साथ ले जाते रहे।

आवारा जानवरों की वजह से हुआ हादसा

पिकअप चालक अकबर ने बताया कि वह लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र से बरेली की ओर मुर्गे-मुर्गियां लेकर जा रहा था। तेज रफ्तार में चलते समय अचानक आवारा जानवरों का झुंड सड़क पर आ गया, जिसकी वजह से उसने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और पिकअप खाई में पलट गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को सीधा करवाया और उसे आगे गंतव्य के लिए रवाना करवाया। पुलिस ने आसपास मौजूद भीड़ को हटाया और हाईवे पर यातायात सामान्य कराया।

Shahjahanpur News: घटना के बाद उठे सवाल?

यह घटना इस बात पर भी सवाल उठाती है कि हादसों के वक्त लोगों में मदद की जगह लूट जैसी मानसिकता क्यों विकसित हो रही है। स्थानीय लोगों के मुर्गे-मुर्गियों को थैलों में भरकर ले जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Report By: अरविन्द त्रिपाठी

ये भी पढ़े…  Love Jihad: ‘लव जिहाद’ जैसे शब्दों पर मौलाना महमूद मदनी ने जताई आपत्ति बोले- ‘मुसलमान असुरक्षित महसूस करता है’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल