Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में नाबालिग हिंदू किशोरी का एक मुस्लिम युवक से कथित रूप से निकाह कराए जाने की तैयारी का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर आपत्ति जताई और धर्मांतरण की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निकाह की प्रक्रिया रुकवाई और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया, जहाँ पूछताछ चल रही है।
मैरिज लॉन में हो रहा था निकाह
सूत्रों के मुताबिक, शहबाजनगर रोड स्थित एक मैरिज लॉन में सैकड़ों बारातियों की मौजूदगी में नाबालिग किशोरी का निकाह पढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही थी। लड़की कक्षा 9 की छात्रा बताई जा रही है और उम्र करीब 16 वर्ष बताई जा रही है। वहीं दूल्हा लगभग 30 वर्ष से अधिक उम्र का बताया जा रहा है और निकाह के लिए पूरी तरह तैयार मिल गया। हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ताओं के पहुंचते ही माहौल गर्म हो गया। उन्होंने पुलिस को फोन कर बुलाया। पुलिस के पहुंचते ही कथित बाराती मौके से तेजी से निकलने लगे।
Shahjahanpur News: हिंदू संगठन ने लगाया आरोप
हिंदू युवा संगठन के संरक्षक राजेश अवस्थी ने दावा किया कि नाबालिग लड़की के पिता अब नहीं हैं और उसकी मां को कुछ लोग पहले से अपने प्रभाव में लेकर लड़की का निकाह करवाने की कोशिश कर रहे थे। संगठन का आरोप है कि यह मामला जबरन या प्रलोभन देकर धर्मांतरण से जुड़ा हो सकता है। उनका कहना है कि हमें सूचना मिली कि नाबालिग हिंदू लड़की का मुस्लिम युवक से निकाह कराया जा रहा है। जब हम पहुंचे तो सैकड़ों लोगों के बीच निकाह की पूरी तैयारी थी। यह मामला धर्मांतरण से जुड़ा लग रहा है। पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
पुलिस ने की कार्रवाई
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले निकाह की प्रक्रिया रुकवाई। जिसके बाद नाबालिग लड़की, उसकी मां, दूल्हा, दूल्हे की मां, मैरिज लॉन संचालक और निकाह में शामिल कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। पूछताछ में लड़की के नाबालिग होने की पुष्टि हुई है। पुलिस अब वयस्कता प्रमाण, सहमति, धर्मांतरण के आरोपों और निकाह प्रक्रिया के कानूनी पहलुओं की विस्तृत जांच कर रही है। मामले में सदर बाजार थाना पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है, कई पहलुओं की जांच जरूरी है। पुलिस ने बताया कि लड़की की आयु के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। दोनों परिवारों के बयान दर्ज किए गए है। धर्मांतरण संबंधी लगाए गए आरोपों की भी गहन जांच होगी। निकाह कराने वालों, बारातियों और मैरिज लॉन संचालक के बयान भी लिए जाएंगे। वहीं घटना के बाद इलाके में हलचल बढ़ गई है। प्रशासन ने एहतियातन स्थानीय पुलिस बल तैनात किया है ताकि किसी भी तरह की साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति न पैदा हो। फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
Report By: अरविन्द त्रिपाठी
ये भी पढ़े… ’25 लाख रुपए की मांग…’ महिला सिपाही से तंग आकर जालौन में SHO ने दी थी जा







