Shamli Violence: शामली ज़िले के कांधला कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, दिल्ली बस स्टैंड पर दो लोगों द्वारा एक दिव्यांग युवक को जोर-जोर से पीटने का मानना देखने को मिला। मारपीट इतनी ज्यादा थी कि युवक बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Shamli Violence: कैसे भड़की 20 मिनट तक बर्बर मारपीट?
Shamli Violence: वहां मौजूद लोगों के मुताबिक यह पूरी घटना गुरुवार को शाम के समय हुई। बस स्टैंड पर दिव्यांग युवक भीख मांग रहा था, जब 2 लोगों ने आकर उसे बिना किसी कारण के उससे झगड़ा करने लगें। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि 20 मिनट तक दोनों दबंगों द्वारा युवक को लात-घूंसों और डंडों मारा गया। आखिर में दिव्यांग युवक बेहोश हो गया।
भीड़ की चुप्पी: दर्जनों लोग खड़े रहे तमाशबीन
Shamli Violence: हैरानी की बात यह है की घटना के दौरान वहां कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी पीड़ित को बचाने का प्रयास तक नहीं किया। जब दोनों युवकों द्वारा पीड़ित को पीटा जा रहा था तो कई लोग तमाशबीन बने खड़े रहे, तो कुछ लोगों ने अपने फोन में वीडियो बनाना शुरू कर दिया। पीड़ित को इतना बहरेमी से पीटा जा रहा था कि उसके कपड़े फट गए वह दर्द से कर कराहता रहा और आखिर में बेहोश हो गया।

पुलिस की लापरवाही
Shamli Violence: यह बस स्टैंड हमेशा लोगों से भरा होता है, भीड़भाड़ का इलाका होने के बाबजूद घटना के समय वहां कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद ना था। जिसके बाद अब स्थानीय लोगों ने पुलिस की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने जानकारी दी है कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है। अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bride Fraud: बागपत में दुल्हन, सास, पूरा ससुराल निकला फर्जी, दिल्ली पहुंचा दुल्हा तो ऐसे खुला राज!







