ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया के पांचवें सीजन का आगाज, 6 नए जजों की एंट्री से मचेगा ‘बवाल’

Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया के पांचवें सीजन का आगाज, 6 नए जजों की एंट्री से मचेगा ‘बवाल’

Shark Tank India 5 का पांचवां सीजन धमाकेदार अंदाज में शुरू हो गया है। 6 नए जजों की एंट्री से शो में बिजनेस आइडियाज, इनोवेशन और रोमांच का तड़का लग गया है। प्रतियोगियों और दर्शकों दोनों के लिए यह सीजन नए अवसर और बवाल लेकर आया है।
नए जजों के साथ धमाकेदार आगाज

Shark Tank India 5: छोटे पर्दे पर मचअवेटेड स्टार्टअप्स शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ सीजन 5 एक बार फिर सोनी टीवी पर वापसी कर रहा है। शो से जुड़े कई प्रोमो सामने आए हैं जिसमें नए उद्यमियों को अपना आइडिया जजों के सामने पेश करते हुए दिखाया गया है। शो का पहला सीजन साल 2021 में आया था, जिसमें 700 से ज्यादा नई डील्स को लॉक किया गया था, लेकिन अब पांचवें सीजन के साथ नए जज और नए आइडिया शो में दिखने वाले हैं।

Shark Tank India 5: नए जजों के साथ धमाकेदार आगाज
नए जजों के साथ धमाकेदार आगाज

इनोवेशन और बिजनेस आइडियाज का मेला

स्टार्टअप्स शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ सीजन 5′ के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किए गए हैं। प्रोमो में सीजन- 1 के जजों को देखा जा रहा है, लेकिन इसके साथ ही नए उद्यमियों को अपने बिजनेस में निवेश के लिए कुछ नए जजों को भी आश्वस्त करना होगा। शो में 5 नए जज दिखने वाले हैं, जिनके नाम हैं शैली मेहरोत्रा (सीईओ, फिक्सडर्मा इंडिया), हार्दिक कोठिया (रेज़ॉन सोलर के संस्थापक और प्रबंध निदेशक), मोहित यादव (मिनिमलिस्ट के सह-संस्थापक) वरुण अलघ (होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के सीईओ और सह-संस्थापक), कनिका टेकरीवाल (जेटसेटगो एविएशन की संस्थापक) और प्रथम मित्तल (मास्टर्स यूनियन और टेट्रा के संस्थापक)।

Shark Tank India 5: पहला एपिसोड कब और कैसे देखें

जबकि सीजन पांच में पुराने जज विराज बहल, कुणाल बहल, अमित जैन, रितेश अग्रवाल, पीयूष बंसल, नमिता थापर, अमन गुप्ता, विनिता सिंह और अनुपम मित्तल भी दिखेंगे। शो के प्रोमों में एक बार फिर अनुपम मित्तल को नए उद्यमियों पर नाराज होते देखा जा रहा है, जबकि विनिता सिंह कुछ आइडिया से बहुत प्रभावित दिख रही हैं।

Shark Tank India 5: नए जजों के साथ धमाकेदार आगाज
नए जजों के साथ धमाकेदार आगाज

शो के प्रोमो बहुत अच्छे लग रहे हैं और अब फैंस शो के रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। चार सीजन के शानदार रिस्पांस के बाद शो के पांचवें सीजन को 5 जनवरी से सोनी टीवी और सोनी लिव पर देख पाएंगे। 5 जनवरी से ही सोनी टीवी पर कुकिंग शो मास्टर शेफ इंडिया भी शुरू होने वाला है। इस बार शो की थीम जोड़ीदार के साथ है। मतलब शो में इस बार खाना जोड़ी के साथ पकाना होगा। शो में इस बार देश के देसी खाने को दुनिया के सामने नए तरीके से पेश करने और पहचान दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल