Shehnaaz Gill: कहते हैं अगर दिल में कुछ करने की आग हो, तो पूरी दुनिया मिलकर भी रोक नहीं सकती। यही कहानी शहनाज गिल की भी है। ये वो लड़की है, जिसने हीरोइन बनने के लिए अपना घर, अपने लोग और सब कुछ पीछे छोड़ दिया था। पंजाब की रहने वाली शहनाज बचपन से ही कैमरे के सामने आना चाहती थी, लेकिन घरवालों को ये सब पसंद नहीं था।
उन्होंने साफ बोल दिया कि ये चमक-दमक की दुनिया हमारे लिए नहीं है… पर शहनाज तो मानने वाली नहीं थी। फिर क्या था एक दिन बैग उठाया और चल पड़ी अपने सपनों के पीछे। न पैसे थे, न जान-पहचान बस भरोसा खुद पर था।
Shehnaaz Gill: ऐसे शुरू हुआ सफर
शुरुआत आसान नहीं थी। छोटे-मोटे मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स किए, कहीं रिजेक्ट हुई, तो कहीं इंतजार करना पड़ा, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। फिर आया वो मोड़ जिसने सब कुछ बदल दिया, जो कि बिग बॉस 13 था। जब शहनाज ने सलमान खान के इस शो में एंट्री ली, किसी ने सोचा भी नहीं था कि ये लड़की सबका दिल जीत लेगी, लेकिन जैसे ही उसने अपना क्यूट अंदाज दिखाया, लोग बोल पड़े, “अरे ये तो असली एंटरटेनमेंट पैकेज है!”

बनी जोड़ी
बता दें कि उसकी हंसी, नादानी और बिंदास बोलचाल ने उसे सीजन की सबसे फेमस कंटेस्टेंट बना दिया। फिर शो में आई सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी ने सबका दिल जीत लिया। दोनों की केमिस्ट्री इतनी नैचुरल थी कि फैंस ने इन्हें सिडनाज नाम दे दिया। शो के बाहर भी दोनों की दोस्ती जारी रही और लाखों लोग इनके फैन बन गए।
Shehnaaz Gill: हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का निधन
लेकिन जिंदगी हमेशा खुशियां नहीं देती। सितंबर 2021 में जब सिद्धार्थ शुक्ला का अचानक निधन हुआ, तो शहनाज की दुनिया थम गई। वो खुद मौजूद थी जब ये हादसा हुआ। महीनों तक गुमसुम रहीं, लोगों से मिली भी नहीं। सबको लगा कि अब शायद वो फिर कभी पहले जैसी नहीं हो पाएगी। मगर शहनाज वही लड़की थी, जिसने सब कुछ छोड़कर अपने सपनों के लिए लड़ाई लड़ी थी। धीरे-धीरे उसने खुद को संभाला और वापसी की।
म्यूजिक वीडियोज किए, फिर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद थैंक यू फॉर कमिंग में भी नजर आईं और सबका ध्यान फिर अपनी ओर खींच लिया।
इंस्प्रेशन
अब वो अपनी पंजाबी फिल्म इक कुड़ी से लोगों का दिल जीत रही है। शहनाज एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ हर उस इंसान के लिए इंस्प्रेशन है, जिसने सपनों के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया। उसने साबित कर दिया कि अगर जिद सच्ची हो और दिल साफ, तो किस्मत भी झुक ही जाती है।
Read More: US Shutdown: अमेरिका का सबसे लंबा शटडाउन जल्द हो सकता है खत्म, अब तक लाखों लोग हुए प्रभावित







