ख़बर का असर

Home » बिज़नेस » सोना-चांदी बाजार में बड़ी गिरावट: MCX पर चांदी 27% टूटी, सोना 12% लुढ़का

सोना-चांदी बाजार में बड़ी गिरावट: MCX पर चांदी 27% टूटी, सोना 12% लुढ़का

Silver & gold  Price Crash:

Silver & gold  Price Crash: पिछले कई दिनों से सोना और चांदी आसमान से बातें कर रहे थे, लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे थे। लेकिन 30 जनवरी को गोल्ड और सिल्वर मार्केट में अचानक जोरदार गिरावट देखने को मिली। प्रॉफिट बुकिंग और बढ़े हुए मार्जिन के दबाव में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी की कीमतों में तेज करेक्शन आया, जिससे बाजार की चाल पूरी तरह बदल गई।

कमोडिटी 29 जनवरी की कीमत 30 जनवरी की कीमत गिरावट (₹) गिरावट (%)
चांदी (1 किलो) ₹4.01 लाख ₹2.91 लाख ₹1.10 लाख 27%
सोना (10 ग्राम) ₹1.69 लाख ₹1.49 लाख ₹20,000 12%

सोने-चांदी में गिरावट की 2 बड़ी वजहें

1. प्रॉफिट बुकिंग:
हाल के दिनों में सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे। इसके बाद निवेशकों ने बड़े पैमाने पर मुनाफावसूली की, जिससे कीमतों पर दबाव बढ़ गया।

2. फिजिकल डिमांड में कमी:
ऑल-टाइम हाई के बाद फिजिकल डिमांड कमजोर पड़ी है। साथ ही औद्योगिक उपयोग को लेकर भी चिंताएं बढ़ी हैं, जिसका असर खासतौर पर चांदी पर दिखा।

Silver & gold  Price Crash: मार्जिन बढ़ने से कीमतों पर दबाव

सेबी रजिस्टर्ड कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता के अनुसार, शिकागो मर्केंटाइल एक्सचेंज (CME) ने कॉपर के बाद अब सोने और चांदी पर भी मार्जिन मनी बढ़ा दी है

  • सोने पर मार्जिन 6% से बढ़ाकर 8%

  • चांदी पर मार्जिन 11% से बढ़ाकर 15%

मार्जिन बढ़ने का मतलब है कि ट्रेडर्स को अब पहले से ज्यादा पैसा लगाना होगा। जिन निवेशकों के पास अतिरिक्त फंड नहीं होता, उन्हें अपनी पोजीशन काटनी पड़ती है। जब एक साथ बड़ी संख्या में बिकवाली होती है, तो कीमतें तेजी से गिरती हैं।

Silver & gold  Price Crash: सर्राफा बाजार में भी बड़ी नरमी

सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार चांदी 40,638 रुपए सस्ती होकर 3,39,350 रुपए प्रति किलो 24 कैरेट सोना 9,545 रुपए सस्ता होकर 1,65,795 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।हालांकि, सर्राफा बाजार में गिरावट वायदा बाजार की तुलना में कम रही, क्योंकि यह बाजार शाम 5 बजे बंद हो जाता है। वहीं वायदा बाजार रात 12 बजे तक खुला रहता है, जहां हर सेकेंड बोली लगने से दाम ज्यादा तेजी से ऊपर-नीचे होते हैं।

आगे क्या ?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि मार्जिन बढ़ने और कमजोर फिजिकल डिमांड के चलते फिलहाल सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। निवेशकों को शॉर्ट-टर्म में सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।

यह भी पढे़ : सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM, लोकभवन में ली शपथ

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल