sinhaavalokan 2025: साल 2025 ने यह कड़वा सच उजागर किया कि रिश्तों की सबसे मजबूत कड़ी मानी जाने वाली शादी भी अब भरोसे की गारंटी नहीं रही। प्यार, सम्मान और विश्वास की जगह कई मामलों में लालच, अवैध संबंध और साजिशों ने ले ली। इस साल सामने आए कुछ जघन्य हत्याकांड और सामाजिक विचलन ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।
मेरठ का नीला ड्रम: जब पत्नी बनी कातिल
6 मार्च 2025 को मेरठ से सामने आया ‘नीला ड्रम हत्याकांड’ देशभर में सनसनी बन गया। मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी। शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से पैक किया गया और इसके बाद आरोपी घूमने निकल गए। मामले के खुलासे के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
sinhaavalokan 2025: सांप का जहर और साजिश का सच
मेरठ के अकबरपुर सादात गांव में अमित मिक्की की मौत को पहले सर्पदंश माना गया, लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप ने मिलकर गला दबाकर हत्या की थी। सांप को शव के पास छोड़कर सर्पदंश का भ्रम रचने की कोशिश की गई, जिसे पोस्टमार्टम ने बेनकाब कर दिया।
हनीमून बना मौत का सफर
25 मई 2025 को इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हत्या ने रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए। एसआईटी जांच में सामने आया कि इस साजिश की मास्टरमाइंड खुद पत्नी सोनम रघुवंशी थी, जिसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करवाई।
sinhaavalokan 2025: सास-दामाद की कहानी ने तोड़ी सामाजिक मर्यादा
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अप्रैल 2025 में सामने आई सास-दामाद की प्रेम कहानी ने समाज को शर्मसार कर दिया। बेटी की शादी से पहले सास का होने वाले दामाद के साथ भाग जाना रिश्तों की सीमाएं लांघने की मिसाल बन गया।
2025 का संदेश: रिश्तों की आत्मा खतरे में
ये घटनाएं बताती हैं कि जब रिश्तों में संवाद, भरोसा और नैतिकता कमजोर होती है, तो परिणाम भयावह हो सकते हैं। 2025 ने समाज को आत्ममंथन का आईना दिखाया है।
ये भी पढे़… सिंहावलोकन 2025: इन वेब सीरीज ने ओटीटी पर मचाया तूफान, कॉमेडी से सस्पेंस तक दर्शकों को किया दीवाना







