ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Sitapur News: सांसद को मिला शिकायती पत्र, बिसवां SDM पर गंभीर आरोप, ‘न्याय की आस में भटक रहा शिकायतकर्ता’

Sitapur News: सांसद को मिला शिकायती पत्र, बिसवां SDM पर गंभीर आरोप, ‘न्याय की आस में भटक रहा शिकायतकर्ता’

सीतापुर उत्तर प्रदेश

Sitapur News: सीतापुर ग्राम मिश्रपुर, थाना गुडम्बा (लखनऊ) निवासी दिलीप सिंह यादव ने सीतापुर सांसद राकेश राठौर को शिकायती पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के अनुसार ग्राम जगदीशपुर हजारिया, तहसील बिसवां में खरीदी गई जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के बाद मामला प्रशासन तक पहुंचाया गया। लेकिन पीड़ित का दावा है कि उसकी शिकायत पर उपजिलाधिकारी बिसवां शिखा शुक्ला के स्टेनो द्वारा समाधान के नाम पर ₹2 लाख की मांग और वसूली की गई, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

तीन सदस्यीय टीम बनी, फिर भी कार्रवाई नहीं

शिकायतकर्ता का आरोप है कि SDM कार्यालय से तीन सदस्यीय टीम गठित की गई, जिसके एक सदस्य कानूनगो अनिल श्रीवास्तव ने जमीन की पैमाइश और कब्जा दिलाने के नाम पर अतिरिक्त ₹50,000 लिए। आरोप है कि रकम देने के बावजूद न तो पैमाइश हुई और न ही कब्जा दिलाया गया। दिलीप सिंह यादव का कहना है कि वह कई बार उपजिलाधिकारी बिसवां से मिलकर प्रार्थना पत्र दे चुका है। इसके बावजूद उसे कोई कार्रवाई होती नहीं दिखी। लगातार जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी समाधान नहीं मिला। मामला बढ़ने पर पीड़ित ने सांसद राकेश राठौर से मिलकर अपनी बात रखी। सांसद ने बताया कि उन्होंने स्वयं SDM बिसवां से फोन पर बात कर पीड़ित को न्याय दिलाने का अनुरोध किया, लेकिन फिर भी स्थिति जस की तस बनी रही। सांसद राठौर ने कहा कि पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि बात-चीत के दौरान SDM शिखा शुक्ला ने उनसे आपत्तिजनक टिप्पणी की, जो अत्यंत निंदनीय है।

Sitapur News: सांसद करेंगे उच्चस्तरीय शिकायत

शिकायतकर्ता ने सांसद को बताया कि जमीन का कब्जा न मिलने और प्रशासन द्वारा लगातार अनसुनी करने से वह मानसिक रूप से टूट चुका है। उसने कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या जैसा कदम उठा सकता है। इसके लिए वह SDM बिसवां को जिम्मेदार बताएगा। सांसद राकेश राठौर ने कहा कि वे इस मामले को विजिलेंस, लोकायुक्त और उच्च अधिकारियों के समक्ष लिखित शिकायत के साथ रखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सबूत देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

Report By: कुलदीप कुमार राठौर 

ये भी पढ़े… Lakhimpur Kheri: जेल के अंदर बने शौचालय में कैदी ने की आत्महत्या, विभाग में मचा हड़कंप, DM–SP ने किया निरीक्षण

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल