Siwan Blast News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ के दौरान गुरुवार को सीवान जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। यह धमाका हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बदराम गांव में हुआ। पुलिस के अनुसार, घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई, जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए।
युवक की मौत, पटाखा निर्माण से जुड़ा मामला
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमाका पटाखों की वजह से हुआ हो सकता है। इस हादसे में मोहम्मद मुर्तजा नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे, तभी अचानक विस्फोट हो गया।
Siwan Blast News: आसपास के मकानों को भी नुकसान
स्थानीय निवासियों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि आसपास के कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी।
फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
पुलिस मलबा हटाने में लगी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विस्फोट में किस तरह की सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि घटना के वक्त मौके पर और लोग मौजूद थे या नहीं। फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच कई पहलुओं से की जा रही है, जिसमें विस्फोटक सामग्री के अवैध निर्माण की संभावना भी शामिल है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Siwan Blast News: सीएम के कार्यक्रम के चलते बढ़ी सुरक्षा चिंता
गौरतलब है कि जिस समय यह धमाका हुआ, उसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीवान जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल थे। इस घटना के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
समृद्धि यात्रा के तहत सीवान पहुंचे थे मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार अपनी ‘समृद्धि यात्रा’ के छठे दिन सीवान पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जिले में 71 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने मैरवा स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया और नई इमारत में उपलब्ध सुविधाओं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के चेक वितरित किए।
कई मंत्री और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कैबिनेट मंत्री प्रमोद कुमार, सीवान की सांसद विजयलक्ष्मी देवी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
ये भी पढ़े… दो पत्नियों के बीच फंसा पति, पंचायत ने बनाया ‘सप्ताहवार शेड्यूल’, रविवार छुट्टी का दिन







