Smriti Mandhana: आज 23 नवंबर को इंदौर में भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल की शादी होने वाली थी, जो के अब ताल गई है। दरअसल, स्मृति के पिता की तबियत अचानक बिगड़ गई जिस वजह से शादी को टाला गया है। इसकी पुष्टि मंधाना के प्रबंधक तुहिन मिश्रा द्वारा की गई है।

अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी
तुहिन मिश्रा ने मीडिया को बताया कि, “सुबह में जब स्मृति मंधाना के पिता नाश्ता कर रहे थे उसी समय उनकी तबियत खराब होने लगी थी। हमने थोड़ी देर इंतजार किया कि शायद सामान्य वे सामान्य हो जाएं। लेकिन, सुधार न होता देख उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। स्मृति मंधाना, जो अपने पिता के काफी करीब हैं, उन्होंने फैसला लिया है कि शादी, जो आज होने वाली थी, वो अनिश्चिति काल के लिए टाल दी गई है।”

Smriti Mandhana: पिता की सेहत सुधरने पर तय होगी शादी की नई तारीख
पलाश मच्छल संग स्मृति मंधाना की शादी आज शाम 4 बजे सांगली के समडोली रोड पर मंधाना फार्म हाउस में होने वाली थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी अभी सांगली में ही मौजूद है। काफी दिनों से शादी की रस्में चल रही थी जिनके क्लिप सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे है। अब सभी मेहमानों को वापस भेज दिया गया है। जैसे ही स्मृति के पिता की तबियत ठीक होती है, शादी की तारीख को दुबारा तय किया जाएगा।
Read More: Adah sharma: अदा शर्मा की ‘पाती’ को क्या हुआ? अचानक आई दुखद खबर







