Sports News: क्रिकेट प्रेमियों के लिए लखनऊ की शाम उम्मीद नहीं, मायूसी लेकर आई।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया।घने कोहरे ने इकाना स्टेडियम को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया, जिससे टॉस तक संभव नहीं हो सका। कई घंटे के इंतजार और हालात का जायज़ा लेने के बाद अंपायर्स ने आखिरकार मैच रद्द करने का फैसला लिया।
Sports News: लखनऊ बना टीम इंडिया का नहीं, मौसम का मैदान
अब तक भारत के लिए लकी साबित रहा लखनऊ का इकाना स्टेडियम इस बार टीम इंडिया को नहीं, बल्कि मौसम को झेलता नजर आया।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत यहां सीरीज़ जीतने की दहलीज पर था, लेकिन पूरे दिन छाए घने कोहरे ने क्रिकेट की हर उम्मीद पर पानी फेर दिया।
स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शक सिर्फ आसमान की ओर देखते रह गए।
Sports News: तीन बोरी गेहूं बेचकर आया हूं फैन का दर्द बना सिस्टम पर सवाल
मैच रद्द होते ही स्टेडियम के बाहर भावनाएं फूट पड़ीं।सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक दर्शक रोष और बेबसी के साथ कहता नजर आया—“मैं तीन बोरी गेहूं बेचकर टिकट खरीदकर आया हूं। परिवार को लेकर दूर से आया था। अब बताइए, हमारा पैसा कौन लौटाएगा?”यह सिर्फ एक व्यक्ति की आवाज़ नहीं थी, बल्कि हजारों आम दर्शकों की पीड़ा उसमें झलक रही थी।
टिकट हाथ में, आंखों में गुस्सा BCCI से रिफंड की मांग
मैच रद्द होने के बाद स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में फैंस टिकट हाथ में लेकर रिफंड की मांग करते दिखे।लंबा इंतजार, बार-बार मैदान निरीक्षण और आख़िर में निराशा—इन सबने दर्शकों का सब्र तोड़ दिया।फैंस का साफ कहना था कि मौसम की गलती का खामियाज़ा आम आदमी क्यों भुगते?
Sports News: अब अहमदाबाद पर टिकी निगाहें
लखनऊ में निराशा के बाद अब सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।फैंस को उम्मीद है कि वहां मौसम साथ देगा और क्रिकेट अपने असली रंग में लौटेगा।लखनऊ में बल्ला और गेंद नहीं चले,लेकिन “गेहूं बेचकर टिकट खरीदा” जैसी आवाज़ों ने क्रिकेट सिस्टम, टिकट नीति और फैंस के हक़ पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।अब देखना होगा कि आयोजक और बोर्ड इस नाराज़गी को कैसे संभालते हैं या फिर फैंस का भरोसा यूं ही कोहरे में खो जाएगा।
ये भी पढ़े: राजधानी बेहाल: BS-6 रोक, जहरीली हवा और घना कोहरा







