ख़बर का असर

Home » स्पोर्ट्स » IND vs SA तीसरा T20 रिकॉर्ड्स की बारिश, धर्मशाला में भारत की दमदार जीत

IND vs SA तीसरा T20 रिकॉर्ड्स की बारिश, धर्मशाला में भारत की दमदार जीत

IND vs SA तीसरा T20 रिकॉर्ड्स की बारिश, धर्मशाला में भारत की दमदार जीत

Sports News: धर्मशाला की खूबसूरत वादियों में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऐसा दबदबा बनाया, जिसने दक्षिण अफ्रीका को हर मोर्चे पर बेबस कर दिया।भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए न सिर्फ सीरीज़ में बढ़त बनाई, बल्कि इस मुकाबले को रिकॉर्ड्स के नाम भी कर दिया।ठंडी वादियों में टीम इंडिया का गर्म तेवर, दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट से ध्वस्त हो गयी।

Sports News: शुरुआत में ही झटका, अशदीप और DRS ने बदली मैच की दिशा

मैच के पहले ही ओवर में भारत को बड़ी सफलता मिली। अशदीप सिंह की गेंद रीज़ा हेंड्रिक्स के पैड पर लगी, अंपायर ने पहले नॉटआउट दिया, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव के भरोसेमंद DRS ने फैसला पलट दिया।यहीं से दक्षिण अफ्रीका की पारी दबाव में आ गई। हालांकि फेरा को एक जीवनदान मिला, जब अशदीप से कैच छूट गया, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने पकड़ ढीली नहीं होने दी।

Sports News: मार्करम की जुझारू पारी, हार्दिक के कैच पर लगा ब्रेक

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने मुश्किल हालात में पारी संभालने की कोशिश की। उन्होंने 46 गेंदों पर 61 रन की साहसी पारी खेली और 18वें ओवर में छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 15वें ओवर में शिवम दुबे की गेंद पर हार्दिक पंड्या ने शानदार ओवरहेड कैच लेकर मार्करम की पारी का अंत कर दिया, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

 वरुण चक्रवर्ती का स्पिन जाल, 30 पारियों में 50 विकेट पूरे

भारतीय स्पिन आक्रमण के मजबूत स्तंभ वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने महज़ 30 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 50 विकेट पूरे कर लिए। इस उपलब्धि के साथ वरुण ने इमरान ताहिर और राशिद खान जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया, जबकि उनसे आगे केवल कुलदीप यादव का नाम है।

Sports News: 118 रन का लक्ष्य, अभिषेक शर्मा ने छक्के से किया आग़ाज़

118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत आक्रामक रही।
अभिषेक शर्मा ने लुंगी एनगिडी की पहली ही गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से शानदार छक्का जड़कर इरादे साफ कर दिए।
टी-20 इंटरनेशनल में यह तीसरी बार था, जब अभिषेक ने पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाया। पहले ओवर से आए 16 रनों ने मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया।

शुभमन गिल को राहत, रिव्यू ने बचाई पारी

दूसरे ओवर में शुभमन गिल को LBW आउट दिया गया, लेकिन उन्होंने बिना देरी रिव्यू लिया।
136 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई गेंद पहले बल्ले से टकराई थी, और थर्ड अंपायर ने फैसला बदल दिया।
यह रिव्यू आगे चलकर भारत के लिए बेहद अहम साबित हुआ।

Sports News: 2025 के टॉप स्कोरर बने शुभमन गिल

साल 2025 शुभमन गिल के नाम होता दिख रहा है।तीनों फॉर्मेट मिलाकर अब तक 1764 रन बना चुके गिल ने वेस्टइंडीज के शाई होप को पीछे छोड़ते हुए साल के नंबर-1 बल्लेबाज़ का स्थान हासिल कर लिया।इस मैच में उन्होंने 28 रन बनाकर पारी को स्थिरता दी।

हार्दिक पंड्या का ऐतिहासिक कारनामा

हार्दिक पंड्या ने अपने ऑल-राउंड प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1939 रन और 100 विकेट पूरे करते हुए पंड्या भारत की ओर से यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनकी निरंतरता और मेहनत को दर्शाती है, बल्कि टी-20 फॉर्मेट में एक सच्चे मैच-विनर ऑल-राउंडर के रूप में उनकी पहचान को भी मजबूत करती है। हार्दिक का यह कारनामा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणादायक रिकॉर्ड बन गया है।इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा जैसे अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर्स के नाम थी।

Sports News: मुकाबले का नतीजा: भारत की आसान और आत्मविश्वास भरी जीत

दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 117 रन पर सिमट गई।भारतीय टीम ने सिर्फ 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़े: लाड़ली बहना योजना पर मंत्री विजय शाह का बयान बना सियासी मुद्दा, बढ़ते विवाद के बीच शाम को दी सफाई

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल