SSC Constable Bharti 2025: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपका इंतजार खत्म हो गया है। आपको बता दें कि SSC द्वारा कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं, जिसके अंतर्गत CAPFs, SSF अथवा असम राइफल्स परीक्षा 2026 में राइफलमैन (GD) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं, तो आप 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस बार यह भर्ती लगभग 25,487 पदों के लिए निकाली गई है। इस लेख के माध्यम से आवेदन करने के लिए जरूरी जानकारी के बारे में जानते हैं।

SSC Constable Bharti 2025: पदों का विवरण और आरक्षण
SSC Constable Bharti 2025: SSC द्वारा निकाली गई इन भर्तियों में 2,020 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि पुरुष 23,467 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है, और इसमें 8 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक किसी भी प्रकार का सुधार किया जा सकता है। इसके बाद फरवरी 2026 से अप्रैल 2026 के बीच परीक्षा आयोजित होने का अनुमान है।

परीक्षा प्रक्रिया: CBE, PET, PST और मेडिकल
SSC Constable Bharti 2025: इस भर्ती के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है। यदि आप 1 जनवरी 2026 तक 10वीं पास कर लेते हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही डोमिसाइल और शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा। इसके बाद आपको कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST) देनी होगी और अंत में मेडिकल टेस्ट करवाना होगा। साथ ही आपको दस्तावेजों का सत्यापन भी करना होगा।

कॉन्स्टेबल पदों पर होने वाली भर्ती में महिलाओं को 1.6 किमी की दौड़ 8.5 मिनट में पूरी करनी होगी और पुरुषों को 5 किमी की दौड़ 24 मिनट में। यदि आप आवेदन करना चाहते हैं, तो SSC की वेबसाइट ssc.gov.in अथवा mySSC मोबाइल ऐप से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है, लेकिन महिलाओं, SC, ST और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को छूट दी गई है।







