Tej pratap news: जनशक्ति जनता दल प्रमुख और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। हाजीपुर के महुआ विधानसभा क्षेत्र के रामराय गांव के निवासी और तेज प्रताप के पुराने करीबी, अविनाश कुमार उर्फ सौरभ कुमार ने उन पर और उनके समर्थकों पर बरबर मारपीट, कपड़े फाड़ने और न्यूड वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। सौरभ साल 2015 से तेज प्रताप के साथ जुड़े हुए थे।
Tej pratap news: मुझे बेहद बेरहमी से मारा गया
सौरभ कुमार ने एक वीडियो जारी कर बताया कि तेज प्रताप के लिए चुनाव प्रचार में जितनी मेहनत की, उतना ही उन्हें पीटा गया। उन्होंने कहा कि 20 से 30 लोगों के साथ उन पर हमला किया गया और अत्यंत बेरहमी से मारा गया। घटना तेज प्रताप यादव के आवास नंबर-26 में हुई, जहां कई लोग दर्शक बने रहे।
हमारा न्यूड वीडियो बनाया गया
Tej pratap news: सौरभ ने आरोप लगाया कि उनके न्यूड वीडियो भी बनाए गए। उनका फोन सुबह 9 बजे से लेकर 1:30 बजे तक तेज प्रताप के आवास में रखा गया। सौरभ ने बताया कि जब वे और उनके रिश्तेदार अंदर गए, तो रिश्तेदार को अलग कर उन्हें अकेले अंदर ले जाकर बेरहमी से पीटा गया।
यह भी पढ़ें: जापान में धरती फटने का अहसास! कुछ ही मिनटों में दो जोरदार भूकंप, सुनामी का खतरा मंडराया







