ख़बर का असर

Home » बिहार » तेज प्रताप यादव का नया दांव, संगठन में किया बड़ा बदलाव

तेज प्रताप यादव का नया दांव, संगठन में किया बड़ा बदलाव

जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। तेज प्रताप यादव इससे पहले ही साफ कर चुके हैं कि जनशक्ति जनता दल अब केवल बिहार तक सीमित नहीं रहेगी। पार्टी देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी मजबूत राजनीतिक मौजूदगी दर्ज कराने की तैयारी में है। इस दौरान उन्होंने अपनी पारंपरिक हसनपुर सीट छोड़कर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया,
TEJ PRATAP NEWS

Tej pratap news: जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। पार्टी में नए संगठनात्मक विस्तार के तहत “संत प्रकोष्ठ” का गठन किया गया है। इस नवगठित प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्री उमाकांत महाराज उर्फ उमाकांत नुनहैरा जी को मनोनीत किया गया है।

बिहार से बाहर राष्ट्रीय विस्तार की तैयारी

तेज प्रताप यादव इससे पहले ही साफ कर चुके हैं कि जनशक्ति जनता दल अब केवल बिहार तक सीमित नहीं रहेगी। पार्टी देश के अलग-अलग राज्यों में अपनी मजबूत राजनीतिक मौजूदगी दर्ज कराने की तैयारी में है। उन्होंने ऐलान किया है कि पार्टी पश्चिम बंगाल के आगामी चुनाव में हिस्सा लेगी और 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी अपने उम्मीदवार उतारेगी। तेज प्रताप यादव के मुताबिक, पार्टी का लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर एक सशक्त राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरना है, जिसके लिए हर राज्य में संगठन को मजबूत किया जा रहा है।

Tej pratap news: डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फोकस, जल्द लॉन्च होगी वेबसाइट

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट तैयार की जा रही है, जिसकी औपचारिक घोषणा जल्द की जाएगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पार्टी अपनी नीतियों, कार्यक्रमों और अभियानों को सीधे जनता तक पहुंचाएगी। इससे खासतौर पर युवाओं और नए मतदाताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करने में मदद मिलेगी।

बिहार चुनाव में मिली थी शिकस्त

Tej pratap news: गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका लगा था। चुनाव से पहले उन्होंने जनशक्ति जनता दल के नाम से नई पार्टी का गठन किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी पारंपरिक हसनपुर सीट छोड़कर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। महुआ सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।

 

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर–प्रियंका गांधी मुलाकात, क्या कांग्रेस की रणनीति बदलने वाला है यह संकेत?

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल