Tejashwi yadav news: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त और पार्टी के भीतर मचे घमासान के बीच RJD ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। तमाम विरोध और समीक्षाओं के दौर के बीच तेजस्वी यादव को एक बार फिर राजद विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
अपनों के निशाने पर तेजस्वी?
RJD के लिए यह राह आसान नहीं है। हार के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर बागी तेवर दिखाए, और अब वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी तेजस्वी यादव पर तीखा निशाना साधा है। पार्टी के भीतर से उठ रही ये आवाज़ें बता रही हैं कि ‘सब कुछ ठीक नहीं है’।
Tejashwi yadav news: NDA में नई सरकार की तैयारी: फार्मूला लीक?
जहाँ RJD में कलह है, वहीं NDA खेमे में जश्न और शपथ ग्रहण की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक, नई सरकार का ‘कैबिनेट फार्मूला’ लगभग तय हो गया है: BJP: 89 सीटें, 15–16 मंत्री पद, JDU: 85 सीटें, करीब 14 मंत्री पद, शपथ ग्रहण समारोह 19 या 20 नवंबर को होने की संभावना है। NDA ने कुल 202 सीटों पर जीत हासिल की है, जिसमें बीजेपी का स्ट्राइक रेट सबसे शानदार रहा है।
Tejashwi yadav news: अगला सवाल: क्या बगावत थमेगी?
अब सबकी नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि क्या तेजस्वी यादव पार्टी में उठ रहे बगावत के सुरों को शांत कर पाएंगे और क्या NDA की नई सरकार में नए चेहरों को मौका मिलेगा?
यह भी पढ़ें: Rohini Acharya: जदयू विधायक का तेजस्वी पर तंज कहा- ‘पहले घर में लागू करें माई-बहिन सम्मान योजना’







