ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » बॉर्डर 2 की एंट्री से बदला खेल, पुरानी फिल्मों की कमाई में बड़ी गिरावट

बॉर्डर 2 की एंट्री से बदला खेल, पुरानी फिल्मों की कमाई में बड़ी गिरावट

बॉर्डर 2 की एंट्री से बदला खेल, पुरानी फिल्मों की कमाई में बड़ी गिरावट

 Border 2: शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला। लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने आते ही सिनेमाघरों में जबरदस्त हलचल मचा दी। नई रिलीज के असर से पहले से चल रही फिल्मों की कमाई पर साफ असर पड़ा और कई फिल्मों के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई।

 Border 2: पहले ही दिन ‘बॉर्डर 2’ ने मारी दमदार एंट्री

सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर ‘बॉर्डर 2’ को रिलीज के पहले दिन दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई कर मजबूत शुरुआत की है।1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर की सीक्वल होने के चलते फिल्म को हर उम्र के दर्शकों का सपोर्ट मिल रहा है और वीकेंड में इसके आंकड़े और बढ़ने की उम्मीद है।

 Border 2: 50 दिन पूरे करने के बाद ‘धुरंधर’ की रफ्तार धीमी

लगातार 50 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ को इस शुक्रवार कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। नई रिलीज के कारण फिल्म ने अपने आठवें शुक्रवार को अब तक की सबसे कम कमाई की। अनुमान के मुताबिक फिल्म ने इस दिन करीब 55 लाख रुपये जुटाए। हालांकि इसके बावजूद फिल्म का कुल भारतीय कलेक्शन 831 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है, जो इसे अब भी बड़ी ब्लॉकबस्टर बनाए रखता है।

‘द राजा साब’ की मुश्किलें बढ़ीं

प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’ के लिए यह शुक्रवार और भी निराशाजनक साबित हुआ। भारी बजट में बनी इस फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है।
तीसरे शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन महज 22 लाख रुपये के आसपास रहा। 15 दिनों में फिल्म कुल 143 करोड़ रुपये ही कमा सकी है, जिससे मेकर्स की चिंता बढ़ती नजर आ रही है।चिरंजीवी की ‘मना शंकर वर प्रसाद गारू’ ने भले ही शानदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे शुक्रवार को इसकी कमाई में साफ गिरावट देखने को मिली।फिल्म ने 12वें दिन करीब 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका कुल कारोबार 181.8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

 Border 2: कुल मिलाकर

‘बॉर्डर 2’ की रिलीज ने बॉक्स ऑफिस का पूरा समीकरण बदल दिया है। जहां एक तरफ नई फिल्म मजबूत पकड़ बनाती दिख रही है, वहीं पुरानी फिल्मों के लिए आगे का रास्ता थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। अब सबकी निगाहें वीकेंड कलेक्शन पर टिकी हैं।

ये भी पढ़े: 109 बीघा जमीन की हवस ने ली बुजुर्ग की जान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल