Home » नई दिल्ली » 6 नवंबर को पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं, जानिए आपके शहर में क्या चल रहा दाम

6 नवंबर को पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं, जानिए आपके शहर में क्या चल रहा दाम

पेट्रोल-डीजल

हर सुबह की शुरुआत अब चाय या अखबार से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत देखने से होती है। क्योंकि इन दामों का असर सिर्फ गाड़ियों तक सीमित नहीं, बल्कि सब्जी से लेकर ट्रांसपोर्ट तक हर चीज पर पड़ता है। आज यानी 6 नवंबर 2025 को भी तेल कंपनियों ने नए रेट जारी किए हैं और अच्छी खबर यह है कि आज कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ।

देश के बड़े शहरों में क्या है ताजा रेट?

आज सुबह 6 बजे जारी हुई अपडेट के मुताबिक, देश के ज़्यादातर शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम पहले जैसे ही हैं। देखिए आपके शहर का हाल

शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली ₹94.72 ₹87.62
मुंबई ₹104.21 ₹92.15
कोलकाता ₹103.94 ₹90.76
चेन्नई ₹100.75 ₹92.34
लखनऊ ₹94.69 ₹87.80
जयपुर ₹104.72 ₹90.21
पटना ₹105.58 ₹93.80
इंदौर ₹106.48 ₹91.88
हैदराबाद ₹107.46 ₹95.70

 

बाकी अहमदाबाद, सूरत और नासिक जैसे शहरों में भी दरें लगभग इसी के आसपास हैं।

दो साल से क्यों नहीं बदले दाम?

मई 2022 में जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई थी और कुछ राज्यों ने वैट कम किया था, तभी से कीमतें लगभग एक समान चल रही हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम कभी ऊपर तो कभी नीचे जाते रहते हैं, लेकिन सरकार ने उपभोक्ताओं को झटका नहीं लगने दिया।

इसके पीछे वजह ये भी है कि अब सरकार रेट एडजस्टमेंट को स्थिर रखकर महंगाई को कंट्रोल में रखना चाहती है।

कैसे तय होती हैं कीमतें?

  • भारत ज्यादातर तेल बाहर से खरीदता है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव इसका सबसे बड़ा कारण होता है।
  • अगर डॉलर महंगा होता है और रुपया कमजोर, तो तेल भी महंगा पड़ता है।
  • इसके अलावा सरकारों के टैक्स, रिफाइनिंग की लागत और ट्रांसपोर्ट का खर्च भी इसमें जुड़ जाता है।
  • राज्यवार टैक्स में फर्क होने की वजह से हर शहर में रेट अलग-अलग रहते हैं।

अपने शहर का रेट ऐसे जानें

अगर आप रोजाना की अपडेट चाहते हैं, तो इसका आसान तरीका है। इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP <शहर कोड> टाइप करके 9224992249 पर भेजें। तुरंत एसएमएस में आपके शहर का नया रेट आ जाएगा।

Read More: फिर सस्ता हुआ सोना, दिल्ली से चेन्नई तक गिरे दाम; जानिए खरीदने का सही वक्त है या नहीं 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल