ख़बर का असर

Home » अंतर्राष्ट्रीय » Tiger Smuggler: आखिर पकड़ी गई 10 साल से वांटेड ‘बाघ तस्कर’, भारत-चीन सीमा पर बड़ी कार्यवाही

Tiger Smuggler: आखिर पकड़ी गई 10 साल से वांटेड ‘बाघ तस्कर’, भारत-चीन सीमा पर बड़ी कार्यवाही

Tiger Smuggler

Tiger Smuggler: मध्य प्रदेश में बाघ और पैंगोलिन के अवैध शिकार तथा अंगों की तस्करी में दस वर्ष से वांछित अंतर्राष्ट्रीय महिला तस्कर यांगचेन लाचुंगपा को आखिरकार भारत-चीन सीमा स्थित सिक्किम के लाचुंग क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (STSF) और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त टीम ने कठिन परिस्थितियों में अंजाम दी।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मामले में थी वांछित

जुलाई 2015 में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (नर्मदापुरम) में बाघपैंगोलिन के अवैध शिकार और उनके अंगों की नेपाल के रास्ते चीन तक तस्करी का बड़ा मामला सामने आया था। इस मामले में 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन यांगचेन लाचुंगपा फरार थी और नेटवर्क की मुख्य कड़ी मानी जाती रही।

Tiger Smuggler: 4 देशों तक फैला था नेटवर्क 

भारत, नेपाल, भूटान, चीन। यांगचेन के खिलाफ भारत सरकार के अनुरोध के बाद इंटरपोल ने रेड नोटिस जारी किया था। वह मूल रूप से तिब्बत (चीन) की निवासी है और भारत में दिल्ली व सिक्किम में सक्रिय रहती थी। यांगचेन को 2017 में हिरासत में लिया गया था, मगर अदालत से अंतरिम जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गई। 2019 में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी।

घने पहाड़ी क्षेत्र में घेराबंदी कर गिरफ्तारी

केंद्रीय व राज्य एजेंसियों ने कम तापमान और कठिन पहाड़ी इलाकों में ऑपरेशन चलाकर उसे मंगन (सिक्किम) के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसे गंगटोक की अदालत में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट वारंट के बाद मध्य प्रदेश भेजा जा रहा है।सिक्किम पुलिस का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Tiger Smuggler: देश का पहला ऐसा मामला

यह देश का पहला प्रकरण है जिसमें बाघ तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क शिकारी, कूरियर, बिचौलिये और अंतर्राष्ट्रीय तस्कर सभी 31 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पहले गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को सजा मिल चुकी है। यांगचेन को नर्मदापुरम न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा, ताकि इस गंभीर मामले में आगे की जांच आगे बढ़ाई जा सके। सरकार ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने वाले STSF दल को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें…Yogi Baba: यूपी में अवैध प्रवासियों पर योगी का एक्शन: सीएम के आदेश के बाद जिलों में सर्च ऑपरेशन तेज

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल