Train: भारतीय रेलवे लगातार ट्रेनों में यात्रियों को बेहतर खानपान सुविधा देने की कोशिश कर रहा है। खासकर प्रीमियम ट्रेनों में अब पहले से ज्यादा साफ-सुथरा और गुणवत्ता वाला खाना परोसा जा रहा है। इसी दिशा में IRCTC ने चुनिंदा ट्रेनों में नया Meal Trial भी शुरू किया है, ताकि यात्रियों को ताज़ा और स्वादिष्ट भोजन मिल सके। लेकिन इन तमाम दावों के बीच अवध एक्सप्रेस (19037) से एक बार फिर लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर खड़ी ट्रेन की पैंट्री कार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर पटेल अचानक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। जांच के दौरान पैंट्री कार में बड़ी मात्रा में सड़े हुए आलू और खराब अंडे पाए गए, जिसे देखकर अधिकारी नाराज़ हो गए।
Train: पैंट्री ठेकेदार को लगाई कड़ी फटकार
निरीक्षण में पोहा, दाल और छोले की सब्जी की क्वालिटी भी बेहद खराब पाई गई। खाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल रेलवे के तय मानकों पर खरा नहीं उतर रहा था। मौके पर ही सड़ी-गली खाद्य सामग्री को नष्ट करवाया गया। इसके साथ ही पैंट्री कार की सफाई व्यवस्था भी बेहद खराब मिली। इस पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने पैंट्री ठेकेदार और मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई और दोषियों पर सख्त पेनल्टी लगाने के आदेश दिए।
IRCTC को दी गई जानकारी
Train: कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि ट्रेनों में खानपान व्यवस्था की नियमित जांच की जाती है। इस पूरे मामले की जानकारी पैंट्री एजेंसी IRCTC को दे दी गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी एंबेसी नंबर प्लेट वाली कार के साथ महिला गिरफ्तार







