Trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ट्रुथ सोशल मीडिया पर एक AI-जनित तस्वीर साझा की, जिसमें “Trump 2028” लिखा था। इस तस्वीर ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया कि क्या ट्रंप 2028 में तीसरी बार चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं।

लेकिन इस पूरी चर्चा पर खुद ट्रंप ने विराम लगा दिया है। कैबिनेट मीटिंग के दौरान ट्रंप ने साफ और सीधे शब्दों में कहा कि वह 2028 में रिपब्लिकन उम्मीदवार नहीं रहेंगे। उन्होंने हल्के मजाकिया अंदाज़ में यह भी कहा कि शायद अगला उम्मीदवार उनकी टीम में बैठा कोई नेता हो सकता है। मीटिंग में राष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो मौजूद थे, जिन्हें पार्टी का भविष्य माना जाता है।
Trump News: संविधान तीसरी बार चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं देता
Trump News: अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन के अनुसार कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति नहीं बन सकता। फिर भी जब भी “Trump 2028” जैसी तस्वीर या पोस्ट वायरल होती है, लोग यह सोचने लगते हैं कि क्या ट्रंप कोई नया कदम उठाने वाले हैं। इससे पहले भी व्हाइट हाउस में ट्रंप के दफ्तर में रखी “Trump 2028” लिखी एक पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी थी। बाद में हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ मजाक था और ट्रंप संविधान को अच्छी तरह समझते हैं।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर खुद स्पष्ट किया
Trump News: ट्रंप ने कहा, “अगर आप संविधान पढ़ेंगे तो साफ लिखा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ सकता। यह जरूर दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन नियम यही है।” इस तरह अब यह स्पष्ट हो गया है कि 2028 में ट्रंप चुनाव नहीं लड़ेंगे और रिपब्लिकन पार्टी किसी नए चेहरे को मौका दे सकती है।
Written By- Palak Kumari
यह भी पढ़ें: Imran Khan News: इमरान खान की बहन को जेल में मुलाकात की इजाजत, रावलपिंडी छावनी में तब्दील देशभर से जुटे समर्थक







