New York: जाहरान ममदानी की जीत के बाद से ही न्यूयॉर्क का माहौल गरमाया हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपऔरन्यूयॉर्क के नए मेयर मददानी एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहे है। इसी के चलते अब ट्रंप की ओर से एक और बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, हाल ही में ममदानी द्वारा दिए गए भाषण को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘बहुत गुस्से वाला’ बताया है।
आपको बता दें, ममदानी द्वारा दिए गए भाषण में उन्होंने ट्रंप को खुली चुनौती देते हुए ‘राजनीतिक खानदान’ को ढहाने की घोषणा कर दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इमीग्रेशन के खिलाफ बोलते अथवा इस पर सख्ती दिखाते है। ऐसे में न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी ने अपने भाषण में कहां कि न्यूयॉर्क इमीग्रेंट्स की वजह से ही चलता है और अब इमीग्रेंट ही इसकी अगुवाई करेगा।

ममदानी की चुनौती: ‘इमीग्रेंट्स चलाएंगे न्यूयॉर्क’
New York: न्यूयॉर्क के मेयर जाहरान ममदानी कहते है कि, ” अगर कोई डोनाल्ड ट्रंप से धोखा खाए हुए राष्ट्र को ये सिखा सकता है कि उन्हें कैसे हराया जाए, तो ये वही शहर सिखा सकता है जिसने ट्रंप को जन्म दिया। और अगर किसी तानाशाह को डराना हो, तो उसके सत्ता तक पहुंचने के हालात ही खत्म कर दो।ये सिर्फ ट्रंप को रोकने का तरीका नहीं है, ये अगले ट्रंप को भी रोकने का रास्ता है। तो डोनाल्ड ट्रंप, चूंकि मुझे पता है कि आप देख रहे हैं, आपके लिए चार शब्द, ‘Turn the volume up’। ममदानी ने अपने भाषण में यूनियन्स के साथ खड़े होने और मजदूरों के हक मजबूत करने की बात कही।”
उन्होंने कहां, “न्यूयॉर्क इमीग्रेंट्स का शहर रहेगा। इमीग्रेंट्स ने इसे बनाया, इमीग्रेंट्स इसे चलाते हैं और आज रात से इमीग्रेंट ही इसकी अगुवाई करेंगे। तो प्रेसिडेंट ट्रंप, सुन लीजिए। हम में से किसी तक पहुंचने के लिए आपको हम सबके बीच से गुजरना पड़ेगा।”
ट्रंप का पलटवार: ‘बहुत गुस्से वाला भाषण था’
New York: ट्रंप का कहना है कि यदि ममदानी जब तक वॉशिंगटन के साथ इज्जत से पेश नहीं आयेंगे तब तक उनके कामयाब होने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। ट्रंप ने कहा, “हां, मुझे लगा कि ये बहुत गुस्से वाला भाषण था, खास तौर पर मेरे खिलाफ। मुझे लगता है कि उन्हें मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार करना चाहिए। आखिर मैं ही वो शख्स हूँ जो उनके लिए कई चीजों को मंजूरी देता है। वह बहुत खराब शुरुआत कर रहे हैं।”
ट्रंप की चेतावनी: ‘वॉशिंगटन की इज्जत जरूरी’
New York: ममदानी की कहीं बातों का जवाब देते हुए एक इंटरव्यू में ट्रंप कहते है कि “ये उनके लिए बहुत खतरनाक बयान है। उन्हें वॉशिंगटन के साथ थोड़ी इज्जत दिखानी चाहिए, वरना कामयाबी की कोई उम्मीद नहीं। मैं शहर को कामयाब होते देखना चाहता हूँ, देखते हैं क्या होता है।”
Read More: उत्पन्ना एकादशी 2025: जानिए इस पावन व्रत की कथा, महत्व और शुभ मुहूर्त







