ख़बर का असर

Home » महाराष्ट्र » BMC चुनाव से पहले बड़ा सियासी धमाका: 20 साल बाद साथ आए ठाकरे बंधु, शिवसेना UBT– मनसे गठबंधन का ऐलान

BMC चुनाव से पहले बड़ा सियासी धमाका: 20 साल बाद साथ आए ठाकरे बंधु, शिवसेना UBT– मनसे गठबंधन का ऐलान

बीएमसी चुनाव 2026 से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा मोड़ आ गया है। करीब दो दशक बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक मंच पर नजर आए।

Uddhav Raj Thackeray Alliance: बीएमसी चुनाव 2026 से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा मोड़ आ गया है। करीब दो दशक बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक मंच पर नजर आए। शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने बीएमसी चुनाव को लेकर औपचारिक गठबंधन का ऐलान कर दिया है। इस घोषणा के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

शिवतीर्थ पर ऐतिहासिक ऐलान

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने शिवतीर्थ पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन की घोषणा की। नेताओं का कहना है कि यह केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि भावनात्मक और वैचारिक एकजुटता है। इस गठबंधन को बालासाहेब ठाकरे की विरासत को आगे बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

Uddhav Raj Thackeray Alliance: भावनाओं से जुड़ा गठबंधन

यह गठबंधन हजारों पुराने शिवसैनिकों के लिए बेहद भावुक क्षण है। 80–90 वर्ष की उम्र के कई कार्यकर्ता, जो बालासाहेब ठाकरे के दौर से शिवसेना से जुड़े रहे हैं, इस एकता को देखकर भावुक हो गए हैं। कार्यकर्ताओं का मानना है कि “बालासाहेब का सपना फिर से जीवित हो रहा है।”

संजय राउत बोले – मराठी मानुष के लिए मंगलमय दिन

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “आज का दिन मराठी मानुष के लिए मंगलमय है। जैसे संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन का दिन ऐतिहासिक था, वैसे ही आज उद्धव और राज एक साथ मराठी अस्मिता का मंगल कलश लेकर आए हैं।”

सिर्फ बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर

गठबंधन की सबसे खास बात यह रही कि मंच पर केवल बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर लगी थी। न उद्धव ठाकरे की तस्वीर, न राज ठाकरे की – यह संदेश दिया गया कि गठबंधन व्यक्ति नहीं, विचार और विरासत के नाम पर है।

कांग्रेस और शरद पवार के लिए भी खुले दरवाजे

संजय राउत ने संकेत दिए कि भविष्य में कांग्रेस और शरद पवार के साथ भी गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे में जीतने की क्षमता को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़े… बीजेपी विधायकों की गुप्त बैठक से सियासी भूचाल, शिवपाल यादव का तंज-‘सम्मान नहीं मिल रहा तो सपा में आ जाइए’

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल