UP BJP New President: समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव द्वारा हाल ही में दिए गए बयान से राजनीतिक गलियारों में गरगर्मी पैदा कर दी है। उनका कहा है कि भाजपा सरकार PDA वर्ग से डर गई है और इसी वजह से भाजपा ने पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। उनका दावा है कि भाजपा की हर रणनीति को सपा कार्यकर्ता नाकाम करेंगे और 2027 के विधानसभा चुनाव में संगठन की ताकत से जीत को भी हासिल करेंगे।

2027 में सत्ता परिवर्तन का दावा
रविवार 14 दिसंबर को शिवपाल यादव कानपुर के जाजमऊ इलाके में सपा विधायक नसीम सोलंकी के घर पहुंचे। वहां नसीम सोलंकी और उनके पति, पूर्व विधायक इरफान सोलंकी ने शिवपाल यादव का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला।
यही नहीं शिवपाल यादव का आरोप है कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए गलत तरीकों का सहारा लेती आई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा मशीनों और सरकारी अधिकारियों का दुरुपयोग किया जाता है और इसी के साथ लोगों को पैसे भी बांटती है।
UP BJP New President: भाजपा पर चुनावी धांधली के गंभीर आरोप
शिवपाल यादव वोटर लिस्ट के विशेष संशोधन को लेकर भी कहते हुए नजर आए, उनका कहना है कि जिन लोगों के वोट सही हैं, उनके नाम नहीं कटने चाहिए और फर्जी वोट नहीं जुड़ने चाहिए। जो लोग 18 साल से ऊपर के है उन सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए और सपा इसी दिशा में लगातार काम कर रही है।
भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहां कि सरकार वोटर लिस्ट के नाम पर साजिश कर रही है, लेकिन जनता इसका जवाब देगी। यही नहीं 2027 में भाजपा को यूपी से बाहर किया जाएगा और उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी।
UP BJP New President: बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने की रणनीति
शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा को PDA वर्ग से डर लग रहा है। यही कारण है कि भाजपा ने नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है। उन्होंने कहा कि सपा का लक्ष्य हर बूथ पर मजबूत संगठन खड़ा करना है, जिसकी मदद से जमीनी स्तर पर भाजपा को हराया जा सके। उन्होंने दोहराया कि भाजपा हर चुनाव में गलत तरीकों का उपयोग करती है, लेकिन अब सपा कार्यकर्ता खुलकर मुकाबला करेंगे।

भाजपा पर शिवपाल का सीधा हमला
शिवपाल ने मीडिया द्वारा किए गए बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहां कि मंदिर बन रहे हैं तो मस्जिद बनना भी कोई नई बात नहीं है। यह सभी विवाद विकास के मुद्दों से ध्यान भटकाने खड़े किए गए है। उनका आरोप है कि सरकार महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बिल्कुल काम नहीं कर रही है।
शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ घोटाले कर रही हैं। अब दस साल हो गए है और अब भी वादे पूरे नहीं किए गए है। बिजली महंगी हो गई है, बेरोजगारी भी बढ़ रही है और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बहुत कम वेतन मिल रहा है। ये सभी वो मुद्दे है जिसे लेकर जनता बदलाव चाहती है और इसी वजह से सपा सत्ता में आएगी।
ये भी खबरें पढ़े… पंजाब में पंचायत चुनावों की वोटिंग शुरू, ग्रामीण सत्ता का फैसला आज







